सदरलैंड आईसीसी की दिसंबर,2024 महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के धुरंधर तेज गेदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी में रफ्तार के साथ धार भी दिखा 32 विकेट चटका दमदार प्रदर्शन करने पर मंगलवार को आईसीसी का दिसंबर, 2024 महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का अवॉर्ड जीता। वहीं गेंद और बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को महिला वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज में जीत दिलाने वाली ऑस्ट्रेलिया की अनाबेल सदरलैंड ने आईसीसी की दिसंबर,2024 महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का अवॉर्ड जीता। बुमराह और सदरलैंड का दिसंबर, 2024 महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष व महिला क्रिकेटर के रूप में चयन आईसीसी हाल ऑफ फेम पाने वाले क्रिकेटरों, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों , मीडिया के नुमाइंदों और आईसीसी के वैश्विक प्रशंसकों के पैनल ने किया।
बुमराह दूसरी बार आईसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ पुरुष का अवॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस अर डेन पैटरसन को पीछे छोड़ कर जीता। जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के अवॉर्ड से नवाजे जाने पर कहा, ‘ मैं आईसीसी दिसंबर, 2024 महीने के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के अवॉर्ड से नवाजे जाने पर रोमांचित हूं। आपको जब आपके प्रयासों को मान मिलता है तो अच्छा लगता है।‘