विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का युवाओं के लिए उत्कृष्ट योगदान: हज़ारों खेल प्रतिभाओं को मिल रहा सफलता का पंख

MLA Dr. Rajeshwar Singh's outstanding contribution to the youth: Thousands of sports talents are getting wings of success

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लखनऊ : सरोजनीनगर में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन और खेल के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा शुरू की गई सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग अब युवा खिलाड़ियों के लिए बड़े मंच का स्वरूप ले चुकी है। इस लीग के छठे चरण में चल रही क्रिकेट चैम्पियनशिप ने कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के बावजूद खेल प्रेमियों के दिलों में जोश भर दिया है। 160 से अधिक इंटर स्कूल और इंटर स्पोर्ट्स क्लब की टीमों से जुड़े 2500 से ज्यादा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर रहे हैं।

कानपुर रोड स्थित जय जगत पार्क में डॉ राजेश्वर द्वारा 3 दिसंबर से शुरू की गई क्रिकेट चैम्पियनशिप में अब तक 68 रोमांचक लीग मैच सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं। हर मैच में खिलाड़ियों का जोश, शानदार रणनीतियां, और दर्शकों की तालियों की गूंज सरोजनीनगर की फिजा में एक अलग ही ऊर्जा भर रही है। मंगलवार को इंटर स्कूल के दुसरे चरण में चार मुकाबले खेले गए, पहला मुकाबला एसकेडी एकेडमी वृंदावन और एलपीएस साउथ सिटी II के बीच खेला गया, जिसमें एलपीएस साउथ सिटी II ने खेल का बेहतर प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से मुकाबला आने नाम कर लिया।

वहीं दुसरा मुकाबला अवध कॉलेजिएट बनाम कमल दिल्ली पब्लिक स्कूल खेला गया, जिसमें अवध कॉलेजिएट ने बेहतर रणनीति और टीम वर्क का प्रदर्शन करते हुए इस रोमांचक मुकाबले में 18 रनों से जीत दर्ज की। तीसरा मैच एलआरएसएस बांथरा और हीरालाल यादव पब्लिक स्कूल के बीच देखने को मिला, जिसमें हीरालाल यादव पब्लिक स्कूल ने 12 रन से मुकाबला अपने नाम किया। वहीँ दिन का आखिरी और 68वां मैच पीबीएसइन इंटर स्कूल और लखनऊ कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल के बीच रहा, जिसमें पीबीएसइन इंटर स्कूल ने 44 रनों से शानदार जीत दर्ज की। बता दें दुसरे चरण में इंटर स्कूल के 8 मुकाबले खेले जा चेके हैं। मैच के अंत में विजेता और उपविजेता टीमों को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से ट्रॉफी और खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, खिलाड़ियों ने इस अनूठी पहल के लिए विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का आभार प्रकट किया।

यह लीग युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और भविष्य बनाने का बेहतरीन अवसर प्रदान कर रही है। यह लीग न केवल खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका दे रही है, बल्कि खेलों के प्रति नई पीढ़ी में रुचि और जुनून जगाने का प्रतीक बन चुकी है। डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा इस चैम्पियनशिप के विजेता टीम को 50 हजार और उपविजेता टीम को 25 हजार देकर सम्मानित किया जाएगा। डॉ. सिंह ने कहा, ”हमारा मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पहचान दिलाना है, ताकि वे सरोजनीनगर का नाम गौरव से रोशन कर सकें।”