- बंगाल टाइगर्स की जीत में जुगराज के दो, बोकार्ड, सुखजीत व अभिषेक का एक एक गोल
- आखिरी क्वॉर्टर में सैम वार्ड की धार व रफ्तार यूपी रुद्राज के काम न आई
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : तेज तर्रार स्ट्राइकर अभिषेक नैन, सुखजीत सिंह, अफ्फान यूसुफ के परस्पर तालमेल के साथ लहरों की तरह हमले बोल श्राची रार बंगाल टाइगर्स ने पहले क्वॉर्टर में तीन गोल कर यूपी रुद्राज का किला पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 में राउरकेला के बिरसामुंडा स्टेडियम में ऐसा बिखेरा की वह इससे उबर ही नहीं पाई। ड्रैग फ्लिकर जुगराज सिंह के पेनल्टी कॉर्नर बेहतरीन ड्रैग फ्लिक से दागे दो तथा गॉथियर बोकार्ड, सुखजीत सिंह और अभिषेक नैन के एक एक बढ़िया मैदानी गोल की बदौलत श्राची बंगाल टाइगर्स ने यूपी रुद्राज को 5-3 से हरा छह मैचों में चौथी जीत के 12 अंकों के साथ हैदराबाद तूफांस(कुल दस अंक) को पीछे धकेल खुद दूसरे स्थान पर पहुंच गई।बुधवार की हार से यूपी रुद्राज के छह मैचों से तीन जीत और तीन हार के नौ अंक ही रह गए वह चौथे स्थान पर खिसक गई।
नौजवान स्ट्राइकर गुरजोत सिंह और सैम वॉर्ड की आखिरी क्वॉर्टर हॉकी की कलाकारी दिखा यूपी रुद्राज को एक पेनल्टी स्ट्रोक और दो पेनल्टी कॉर्नर दिलाए तीनों को गोल में बदल मैच को रोमांचक जरूर बनाया लेकिन इसे वह न तो ड्रॉ करा और न ही जीत कर पाई। चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में यूपी रुद्राज के कप्तान हार्दिक सिंह ने पेनल्टी स्ट्रोक को सैम वार्ड ने छठे और सातवें पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। दोनों टीमों को सात सात सात पेनल्टी कॉर्नर मिले और इनमें बंगाल टाइगर्स के लिए जुगराज सिंह ने पहले और तीसरे क्वॉर्टर पर और श्राची रार बंगाल टाइगर्स के ब्रिटेन के ड्रैग फ्लिकर सैम वार्ड ने सातवें और आठवें पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। श्राची रार बंगाल टाइगर्स के गोलरक्षक जैमी कार को उनके खासतौर पर चौथे और आखिरी बेहतरीन बचावों के लिए मैन ऑफ द’ मैच चुना गया। यूपी रुद्राज की टीम जागी जरूर लेकिन इस बाबत बस यही कहा जा सकता है तब जागने से क्या जब चिड़िया चुग गई खेत। सच तो यह है कि आखिरी क्वॉर्टर में सैम वार्ड की धार व रफ्तार यूपी रुद्राज के काम न आई।
गॉथियर बोकार्ड ने सुखजीत और अभिषेक के अभियान पर मैच के आठवें मिनट में गजब का मैदानी गोल कर श्राची रार बंगाल टाइगर्स का खाता खोला। ड्रैग फ्लिकर जुगराज सिंह ने दो मिनट बाद मिले पहले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर बंगाल टाइगर्स की बढ़त 2-0 कर दी। बोकार्ड के बेहतरीन पास पर पहला क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक एक मिनट पहले सुखजीत सिंह ने दूसरे प्रयास में यूपी रुद्राज के गोलरक्षक जेम्स मजेरलो को छका गोल कर अपनी टीम की बढ़त 3-0 कर दी। बंगाल टाइगर्स ने लहरों की हमले जारी लेकिन दूसरे क्वॉर्टर में और गोल नहीं हुआ।
जुगराज सिंह ने तीसरे क्वॉर्टर के तीसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर अचूक ड्रैग फ्लिक से मैच का अपना दूसरा गोल कर बंगाल टाइगर्स की बढ़त 4-0 कर दी। सुखजीत के डी के बाहर क्रॉस पर अभिषेक नैन ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के पहले ही मिनट में जोरदार वॉली लगा गोल कर बंगाल टाइगर्स की बढ़त 5-0 कर दी। अगले ही मिनट यूपी रुद्राज के सैम वार्ड गेद को डी में घुसे वहां गोलरक्षक ने उनकी हॉकी खींची और इस पर मिले पेनल्टी स्ट्रोक को कप्तान हार्दिक सिंह ने गोल कर स्कोर 1-2 कर दिया। नौजवान स्ट्राइकर गुरजोत सिंह दाएं से तेजी से ले बंगाल टाइगर्स की डी में पहुंचे और उन्हें बाधा पहुंचाने पर मैच के 51 वें मिनट में यूपी रुद्राज को छठा पेनल्टी कॉर्नर मिला और सैम वॉर्ड ने इस पर बेहतरीन उंचे ड्रैग फ्लिक से गोल कर स्कोार 2-5 कर दिया। गुरजोत सिंह गेंद को लेकर डी में पहुंचे और यूपी रुद्राज को सातवां पेनल्टी कॉर्नर दिलाया और इसे भी सैम वार्ड ने गोलरक्षक को तेज फ्लिक से छका गोल कर स्कोर 3-5 कर दिया।