दिल्ली चुनाव में मतदान बढ़ाने के लिए CTI ने सुन्दर नगर मार्केट में किया कैंपेन लाॅन्च

CTI launched a campaign in Sundar Nagar market to increase voting in Delhi elections

मोहित त्यागी

  • 5 फरवरी को वोट देकर आओ – 6 फरवरी को डिस्काउंट लेकर जाओ
  • 5 फरवरी को वोट करने वालों को दिल्ली के 50 से ज्यादा बाजारों में 6 फरवरी को मिलेगा डिस्काउंट – CTI
  • होटलों और गेस्ट हाउस में भी 20- 25 % का मिलेगा डिस्काउंट
  • छुट्टी मानकर बाहर न चले जाएं दिल्ली के वोटर, इसलिए कारोबारियों ने निकाली स्कीम

चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने आज सुन्दर नगर मार्केट में ‘वोट देकर आओ, डिस्काउंट लेकर जाओ’ अभियान लॉन्च किया

इस कैंपेन में अशोक जैन, मैकी जैन, कोमल जैन , प्रेम चंद, नईम राजा , कमल बंसल आदि अलग अलग बाजारों के व्यापारी नेता शामिल हुए ।

दिल्ली में व्यापारियों और फैक्ट्री मालिकों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि फरवरी के पहले हफ्ते में दिल्ली एनसीआर में जबरदस्त शादियां हैं, ऐसे में वोटिंग प्रतिशत कम ना हो इसके लिए 100 से ज्यादा मार्केट एसोसिएशन्स से चर्चा की गई ,

चर्चा में निर्णय लिया गया है कि जो भी लोग दिल्ली में 5 फरवरी को वोट डालेंगे, उन्हें 6 फरवरी को अलग-अलग बाजारों में खरीदारी करने पर विशेष ऑफर और डिस्काउंट दिया जाएगा।

बृजेश गोयल के मुताबिक –
नेहरू प्लेस मार्केट के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने वोट डालने वाले लोगों को कंप्यूटर, लैपटॉप आदि सामान पर 10 प्रतिशत तक छूट देने की बात कही है।

वहीं, कमला नगर मार्केट के प्रजिडेंट नितिन गुप्ता ने बताया कि वोट डालकर मार्केट आने वालों को 6 फरवरी को 15 प्रतिशत दिस्काउंट मिलेगा।

वहीं, खारी बावली के व्यापारी नेता भारत अरोड़ा के अनुसार खारी बावली में 5 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा।

चांदनी चौक में दरीबा जूलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुण गुप्ता ने बताया कि सोने-चांदी की खरीद पर 1 प्रतिशत छूट दी जाएगी, फ़ेडरेशन ऑफ लाजपत नगर मार्केट एसोसिएशन के चेयरमैन गोपाल डावर और महासचिव कुलदीप अरोड़ा ने बताया कि 5-10 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा ,

रोहिणी मार्केट के व्यापारी नेता दीपक गर्ग ने बताया कि 3 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर किया गया है ,

कश्मीरी गेट मार्केट के अध्यक्ष विनय नारंग के अनुसार 5 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी।

आजादपुर मंडी के व्यापारी नेता गुरमीत अरोड़ा ने बताया कि मंडी में भी सब्जियों और फलों पर 5% की छूट दी जाएगी

इसके अलावा दिल्ली होटल महासंघ के महासचिव पवन मित्तल के अनुसार पहाड़गंज और करोलबाग में सभी तरह के होटल और गेस्ट हाउस मे कमरों की बुकिंग पर 20 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी। पुरानी दिल्ली होटल असोसिएशन के प्रेजिडेंट दीपक मेहता ने बताया कि जामा मस्जिद, चांदनी चौक, दिल्ली गेट आदि जगहों के होटल में 25 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही सीटीआई के 5 हजार से ज्यादा मेंबर भी अपनी अपनी दुकानों पर डिस्काउंट देंगे