ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा राजकोट में रणजी ट्रॉफी में होंगे आमने -सामने

Rishabh Pant and Ravindra Jadeja will face each other in Ranji Trophy in Rajkot

रोहित-यशस्वी की जोड़ी मुंबई के लिए व शुभमन पंजाब के लिए उतरेंगे

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत की पांच टेस्ट की बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी में 1-3से हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट जुड़े केवल इस समय भारत की टी 20 टीम में शामिल क्रिकेटरों को बाकी सभी क्रिकेटरों का रणजी ट्रॉफी में खेलना अनिवार्य करने जैसी सख्ती के चलते ही सही कप्तान रोहित शर्मा व यशस्वी जायसवाल मुंबई के लिए, ऋषभ पंत व विराट कोहली दिल्ली के लिए, रवींद्र जडेजा सौराष्ट्र के लिए और शुभमन गिल जैसे धुरंधर क्रिकेट घरेलू क्रिकेट के सबसे अहम रणजी ट्रॉफी में लाल गेंद से खेलते दिखेंगे। इन सभी धुरंधरों का रणजी ट्रॉफी में खेलना उनके खुद के लिए रंगत पाने और नवोदित क्रिकेटरों के इस देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय क्रिकेट चैंपियनशिप में खेलने के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा होगा।

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली के लिए आयुष बड़ोनी की कप्तानी में रणजी ट्रॉफी में ग्रुप डी के मैच मे राजकोट में रवींद्र जडेजा, राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के महारथी चेतेश्वर पुजारा और जयदेव से सज्जित सौराष्ट्र के खिलाफ बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे छठे दौर के मैच में खेलते दिखेंगे। सौराष्ट्र की टीम रणजी ट्रॉफी में अब तक ग्रुप डी में पांच मैचों के बाद चौथे और दिल्ली पांचवें स्थान पर है। विराट कोहली दिल्ली के लिए सौराष्ट्र के खिलाफ नहीं खेलेंगे लेकिन इससे अगले और आखिरी 30 जनवरी से फिरोजशाह कोटला मैदान पर शुरू हो रहे आखिरी लीग मैच में रेलवे के खिलाफ खेलेंगे। दिल्ली के लिए बतौर कप्तान आयुष बड़ोनी ने मौजूदा रणजी सीजन में ठीक ठाक प्रदर्शन किया और ऋषभ पंत के टीम से जुड़ने से उनके और सौराष्ट्र के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बीच दिलचस्प और रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। दिल्ली की टीम में मूलत: अहमदाबाद के बाए हाथ के स्पिनर रौनक वाघेला सौराष्ट्र के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को मानते हैं और उनकी तमन्ना उनसे मिलकर क्रिकेट की चर्चा कर अपनी क्रिकेट बेहतर करने की है।

रोहित शर्मा के मुंबई के लिए मुंबई में ग्रुप ए के रणजी मैच में बृहस्पतिवार को जम्मू- कश्मीर के खिलाफ अपने सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल के साथ खेलने से उसके कप्तान अजिंक्य रहाणे के लिए इस रणजी सीजन मे शानदार प्रदर्शन करने वाले नौजवान सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को अपनी एकादश से बाहर रखने का मुश्किल फैसला लेने पर विवश होना पड़ सकता है। मुंबई के लिए इस मैच में रोहित व यशस्वी के साथ कप्तान श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे और शार्दूल ठाकुर जैसे धुरंधर भी रणजी ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे जबकि चोट के चलते खान बंधु-सरफराज (पसलियों की चोट) और मुशीर (नाक पर चोट) इस मैच में खेलते नहीं दिखेंगे।

मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, ‘मुझे कप्तान रोहित शर्मा से रणजी ट्रॉफी में बड़ी पारी खेलने का भरोसा है। रोहित ने नेटस पर वाकई बढ़िया बल्लेबाजी की। उतार चढ़ाव क्रिकेटर के जीवन का हिस्सा हैं। रोहित हमेशा बहुत सहज रहते हैं। अतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी खेलते हुए वह बेहद सहज रहते है और वह अपने खेल को बखूबी जानते हैं। किसी को रोहित को यह कहने की जरूरत नहीं है कि उन्हें क्या करने की जरूरत है। एक बार पिच पर खेलने उतर कर वह बढ़िया खेलेंगे। वह कभी नहीं बदले और यह बहुत अच्छा है। मैं अगले मैच को लेकर उनके उपलब्ध होने की बाबत कुछ नहीं कर सकता । रोहित की जानकारी हमारे लिए बहुत अहम होगी। बतौर टीम और निजी तौर पर रोहित के पास जाकर उनवे सवाल करते है और सीखते है। मुझे पूरा भरोसा है कि खिलाड़ी रोहित से सीखेंगे ।’

इंग्लैंड के खिलाफ तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचो की सीरीज तथा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के उपकप्तान चुने गए शुभमन गिल अपने राज्य पंजाब के लिए कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में उसके घर चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलते दिखेंगे। इस मैच में कर्नाकट के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के शुभमन गिल का अपनी रफ्तार और धार के साथ इम्तिहान लेने की उम्मीद है। कर्नाटक के लिए देवदत्त पड्डीकल भी पंजाब के खिलाफ इस रणजी ट्रॉफी मैच में खेलते दिखेंगे। पंजाब को फिलहाल भारत के खिलाफ इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचो की सीरीज में शामिल रंग में चल रहे ओपनर अभिषेक शर्मा और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिह की कमी बुरी तरह अखरेगी। वहीं फिलहाल चोट के चलते बाहर केएल की राहुल की कमी कर्नाटक को अखरेगी।