आर्या डिजिटल ओटीटी पर देखें 750+ फिल्में और 50+ वेब सीरीज मात्र 59 रुपए प्रतिमाह के शुल्क पर

Watch 750+ movies and 50+ web series on Aarya Digital OTT at just Rs 59 per month

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुंबई : आर्या डिजिटल ओटीटी सब्सक्रिप्शन अब 149 नहीं बल्कि 59 रुपए प्रतिमाह के शुल्क पर उपलब्ध हैं।विभिन्न भाषाओं में निर्मित लगभग 750 से अधिक फिल्में और 50 से भी अधिक वेब सीरीज ओटीटी पर हैं।जिसे मात्र 59 रुपए प्रतिमाह देकर मनोरंजन का लाभ लिया जा सकता हैं।उक्त जानकारी आर्या डिजिटल ओटीटी के प्रमोटर और को – फाउंडर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने दी।बता दें आर्या डिजिटल ओटीटी मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं और मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं।दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि आर्या डिजिटल ओटीटी के जरिए दर्शकों को अपनी भाषा में मनोरंजक कंटेंट मिलेंगे।अभी तक भारी संख्या में ओटीटी डाउनलोड किया जा चुका हैं।फिल्मों और वेब सीरीज का विशाल संग्रह हैं।इसके अतिरिक्त हमेशा नव निर्मित कंटेंट नियमित जारी किए जाते हैं।जो दर्शकों के पसंद के अनुरूप होती हैं।ऐसे में दर्शकों को बेहतरीन अनुभव मिलेगा और वे न्यूनतम शुल्क में ही काफी अधिक संख्या में फिल्म और वेब सीरीज का आनंद ले सकेंगे।आर्या डिजिटल ओटीटी पर देखें 750+