
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : स्ट्राइकर चार्लोट एंजलबर्ट (पहले, 17वें व 47 वें मिनट) की शानदार हैट्रिक तथा हिना बानो( नौवे मिनट) में दागे एक गोल की बदौलत सूरमा हॉकी क्लब ने श्राची रार बंगाल टाइगर्स को रांची के जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में आखिरी पूल मैच में शुक्रवार को 4-2 से हरा कर पहली महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2025 के फाइनल में 26 जनवरी को ओडिशा वॉरियर्स से भिड़ने का हक हासिल कर लिया। पराजित बंगाल टाइगर्स की महिला टीम के लिए चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में कप्तान वंदना कटारिया (48 वें मिनट) और शिल्पी डबास (58 वें मिनट) ने एक एक गोल दागा।
चार्लोट एंजलबर्ट ने पहले ही मिनट बंगाल टाइगर्स की रक्षापंक्ति की खिलाड़ी की स्टिक को लगकर छिटकी गेंद को संभाल कर डी के ठीक उपर से जोरदार वॉली जमा बंगाल टाइगर्स की गोलरक्षक ग्रेस ओ’ हनलोन को छका गोल कर सूरमा हॉकी क्लब का खाता खाला। एक गोल की बढ़त लेने के बाद सूरमा हॉकी क्लब ने अपना दबदबा बनाए रखा। शर्मिला देवी के बेहतरीन पास पर मैच के नौवें मिनट में हिना बानो ने गोल कर सूरमा हॉकी क्लब को 2-0 से आगे कर दिया। सूरमा हॉकी क्लब ने पूरी ताकत हमलों पर झोंक कर पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने के साथ मैदानी गोल करने के मौके बनाए लेकिन पहले क्वॉर्टर में और गोल नहीं कर पाई। चार्लोट एंजलबर्ट ने दूसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में बंगाल टाइगर्स की डी के ठीक उपर मिली गेंद को संभाल जोरदार वॉली जमा अपना मैच का दूसरा गोल सूरमा हॉकी क्लब की बढ़त 3-0 कर दी । बंगाल टाइगर्स ने गोल करने के लिए बराबर सूरमा क्लब के गोल पर हमले बोल। बंगाल टाइगर्स की रॉसिन अपटन ने गेंद को संभाल डी के ठीक उपर से जोरदार शॉट जमाया लेकिन सूरमा क्लब की गोलरक्षक सविता ने बढ़िया बचाव कर उन्हें गोल करने से रोक दिया। सूरमा हॉकी क्लब के लिए लिंकवूमैन मारिया वरश्रूर ने मध्यपंक्ति में गोल करने के बराबर मौके बनाने के साथ पीछे आकर अपनी रक्षापंक्ति को बंगाल टाइगर्स के हमलों को नाकाम करने में मदद की। बंगाल टाइगर्स ने तीसरे क्वॉर्टर में बाएं छोर से हमले बोले लेकिन कैथरिन मुलन, ललरेमसियामी ,वंदना कटारिया अेर बिनिता धाम ने सूरमा हॉकी क्लब के गोल पर हमलों का तांता बांध लेकिन उन्हें गोल में कामयाबी नहीं मिली।सोनम ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर गेंद को गोल में डालने की कोशिश लेकिन गेंद ठीक गोलरेखा पर बंगाल टाइगर्स की डिफेंडर के पैर पर लगी और इस पर मिले पेनल्टी स्ट्रोक को चार्लोट एंजलबर्ट ने गोल में बदल मैच का अपना तीसरा गोल कर सूरमा हॉकी क्लब की बढ़त 4-0 कर दी। ललरेमसियामी द्वारा दाएं छोर से दिए बेहतरीन क्रॉस का बंगाल टाइगर्स की कप्तान वंदना कटारिया ने मैच के 48 वें मिनट में गोल में डाल कर स्कोर 1-4 कर दिया। बंगाल टाइगर्स की शिल्पी डबास ने खेल खत्म होने से दो मिनट पहले आखिरी पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल स्कोर 2-4 कर दिया और मैच का आखिरी गोल साबित हुआ