भारत की टीम 22 जून को इटली और 1 जुलाई को नीदरलैंड से मैच खेलेगी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत की अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम इस साल भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की तैयारी के सिलसिले में अब इटली और नॉर्वे में 20 जून से 8 जुलाई, 2022 तक दो टूर्नामेंट मे शिरकत करने जाएगी। भारत की अंडर-17 महिला टीम 22 जून से 26 जून तक इटली में छठे टोरेनो महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में खेलने के बाद 1 से 7 जुलाइ- तक नॉर्वे में ओपन नॉर्डिक महिला अंडर-16 टूर्नामेट में शिरकत करेगी। यह पहला मौका होगा जब भारत की अंडर-17 महिला फुटबा़ॅल टीम नॉर्डिक टूर्नामेंट में शिरकत करेगी।
भारत की टीम इटली से 22 जून करे रात दस बजे(भारतीय समयानुसार) ग्राडिस्का डेलसोंजो स्टेडियम में छठे टोरेनो महिला फुटबॉल टूनामेंट में भिड़ेगी। भारत के अलावा इसमें चिली, मेजबान इटली और मैक्सिको की टीमें भी इसमें शिरकत करेंगी।
वहीं भारतीय टीम सहित नॉर्वे में ओपन नॉर्डिक अंडर 16 महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में आठ टीमें – नॉर्वे, नीदरलैंड, आइसलेंड, डेनमार्क, फारोज आइसलैंड, फिनलैंड की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। भारत की टीम नीदरलैंड से 1 जुलाई को स्ट्रोमैन एरिना में शाम साढ़े छह बजे से(भारतीय समयानुसार) अपना मैच खेलेगी।
इस साल के शुरू में भारत की महिला टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालने वाले थॉमस डेनरबाय ने इन इटली और नॉर्वे में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के अंतर्राष्टï्रीय मैचों के लिए भारत की अंडर 17 टीम के लिए 23 खिलाडिय़ों को चुना है।
भारत की अंडर-17 टीम के लिए चुनी गई 23 खिलाड़ी हैं:
गोलरक्षक: मोनालिसा देवी, हेमप्रिया सीरजम, किशन मेलोडी चानू।
रक्षापंक्ति : एस्टन ओरान, काजल, भूमिका माणे, नकिता, पर्णिमा कुमारी, शुभांगी सिंह, सुधा अंकिता तिर्की, वर्षिका।
मध्यपंक्ति : बबिना देवी, ग्लाडेज जोनुनसंगी, मीशा भंडारी, पिंकी देवी, नीतू लिंडा, शैलजा।
अग्रिम पंक्ति : अनिता कुमारी, कजोल डिसूजा, नेहा, रिजिया देवी लैशरम, शीला देवी, लिंडा कोम सेरतो।