व्यापारियों के लिए अमित शाह द्वारा भाजपा के घोषित संकल्पों का दिल्ली के व्यापारियों ने किया स्वागत

Delhi traders welcomed the resolutions announced by Amit Shah for traders

मोहित त्यागी

दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा आज दिल्ली में सील हुई 13 हज़ार दुकानों की सील भाजपा सरकार बनने के छह महीनों में खोलने के संकल्प का चाँदनी चौक से सांसद तथा कनफ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने स्वागत करते हुए कहा कि इसके साथ ही अनाधिकृत कॉलोनियों के लोगों को मालिकाना हक देने वाले संकल्प से दिल्ली में व्यापार अधिक सुगमता से हो सकेगा तथा व्यापार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे।

प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि श्री शाह द्वारा जारी भाजपा के संकल्प पत्र में दिल्ली ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड के गठन, व्यापारिक लाइसेंस की अवधि तीन वर्ष से बढ़ाकर पाँच वर्ष, दिल्ली रिटेल ट्रेड पालिसी को बनाने , व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर बिजली की दरों को कम करने, दिल्ली के बाजारों में दिल्ली मार्केट अपग्रेडेशन मिशन के तहत ढांचागत विकास करने, दिल्ली के व्यापार को डिजिटल टेक्नोलॉजी से जोड़ने, व्यापारिक मुद्दों को ट्रेड ट्रिब्यूनल गठित कर सुलझाने, व्यापारियों को दुर्घटनाग्रस्त बीमा देने जैसे संकल्पों का दिल्ली के व्यापारियों ने खुलकर स्वागत किया है और इसे दिल्ली के व्यापार की दुश्वारियों को दूर करने में भाजपा का बहुत बड़ा संकल्प बताया है।