अभिषेक के गोल से बंगाल टाइगर्स ने तमिलनाडु ड्रैगंस को सेमीफाइनल में सडनडेथ मे 4-3 से दी शिकस्त

Abhishek's goal helped Bengal Tigers defeat Tamil Nadu Dragons 4-3 in sudden death in the semi-finals

बंगाल टाइगर्स फाइनल में हैदराबाद तूफांस से भिड़ेगी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : श्राची रार बंगाल टाइगर्स ने निर्धारित समय मे 0-2 से पिछड़ने के बाद प्रदीप सिंह संधू और सैम लेन के एक एक मैदानी गोल से दो दो और फिर शूटआउट में भी दो दो की बराबरी पाने के बाद सडन डेथ में अभिषेक के नैन के चौथे प्रयास को गोल में बदलने और मैन ऑफ द’ मैच गोलरक्षक जैमी कार के उत्तम सिंह के पांचवें प्रयास को नाकाम किए जाने की सात बरस के बाद वापसी करने वाली पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल)2024-25 के पहले सेमीफाइनल में तमिलनाडु ड्रैगंस को शुक्रवार रात राउरकेला के बिरसामुंडा स्टेडियम 4-3 से हरा दिया। श्राची रार बंगाल टाइगर्स की टीम फाइनल में शनिवार को हैदराबाद तूफांस से भिड़ेगी।

बंगाल टाइगर्स को मैच के शुरू में दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन खासतौर पर दूसरे पर ड्रैग फ्लिकर जुगराज सिंह के ड्रैग फ्लिक को तमिलनाडु ड्रैगंस के गोलरक्षक डेविड हार्ट ने रोका। पहला क्वॉर्टर के खत्म होने से ठीक पहले अभिषेक द्वारा बनाए तीसरे और चौथे पेनल्टी कॉर्नर पहले जुगराज के फ्लिक को गोलरक्षक हार्ट ने रोका और चौथे पर जुगराज द्वारा बढ़ाई गेंद पर बोकार्ड ने गेंद को बाहर फ्लिक कर बंगाल टाइगर्स को बढ़त लेने से रोक दिया। तमिलनाडु ड्रैगंस को शुरू के पांच मिनट में ही दो पेनल्टी कॉर्नर वह भी इन्हें गोल में बदलने में नाकाम रहा। नाथन एफ्रामस ने दाएं से नौजवान स्ट्राइकर उत्तम सिंह द्वारा बढ़ाई गेंद पर बंगाल टाइगर्स के कप्तान रूपिंदर पाल सिंह को छका दूसरे क्वॉर्टर के चौथे मिनट में गोल कर तमिलनाडु ड्रैगंस को 1-0 से आगे कर दिया। प्रदीप सिंह संधू के बाएं से बढ़िया पास पर अफ्फान यूसुफ ने गेंद को गोल में डालने की कोशिश की लेकिन तमिलनाडु ड्रैगंस के कप्तान अमित रोहिदास ने गेंद को रोक बंगाल टाइगर्स को गोल करने से रोक दिया। प्रदीप सिंह संधू ने दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक पहले गोल कर बंगाल टाइगर्स को एक एक की बराबरी दिला दी। कातिर् सेल्वम ने तीसरे क्वार्टर के पहले ही मिनट मे गोल कर तमिलनाडु ड्रैगंस को फिर 2-1से आगे कर दिया। सैम लेन ने लांग कार्नर पर गोल कर बंगाल टाइगर्स को दो दो की बराबरी दिला दी। अगले ही मिनट मिले पेनल्टी कॉर्नर जुगराज का गोल अमान्य कर दिया और निर्धारित समय तक दोनों टीमें दो दो की बराबरी रही और मैच शूटआउट में खींच गया।

शूटआउट में श्राची रार बंगाल टाइगर्स के लिए दूसरे प्रयास में सुखजीत सिंह ने और तीसरे प्रयास में स्यां फिनले ने गोल किए जबकि पहले प्रयास में अब वान फ्लोरेंट, चौथे प्रयास में अभिषेक और पांचवें और अंतिम प्रयास को तमिलनाडु ड्रैगंस के गोलरक्षक डेविड हार्ट ने रोका। वहीं तमिलनाडु ड्रैगंस के लिए शूटआउट में पहले प्रयास में मार्टिन लुडविग और तीसरे प्रयास में ब्लैक गोवर्स ने गोल किए जबकि तमिलनाडु ड्रैगस के उत्तम सिह के दूसरे, अबारन सुदेव के चौथे और नाथन एफ्रामस के पांचवें प्रयास को बंगाल टाइगर्स के गोलरक्षक जैमी कार ने रोका।

सडन डेथ में बंगाल टाइगर्स के लिए शुरू के चार प्रयास में सुखजीत सिंह, स्यां फिंडले,फ्लोरेंट अबूल और अभिषेक ने गोल किए जबकि तमिलनाडु ड्रैगंस के लिए मॉरित्ज लुडविग, ब्लैक गोवर्स और नाथन एफ्रामस ने शुरू के तीन प्रयास में गोल किए जबकि उत्तम सिंह के चौथे प्रयास को बंगाल टाइगर्स के गोलरक्षक जैमी कार ने रोका।

सूरमा क्लब पर जीत के साथ हैदराबाद तूफांस फाइनल में :अमनदीप लाकरा (25 वें मिनट) के पेनल्टी कॉर्नर पर तथा जैकब एंडरसन (35वें मिनट) र नीलकांत शर्मा (43 वें मिनट) के एक एक मैदानी गोल की बदौलत हैदराबाद तूफांस ने सूरमा हॉकी क्लब को 3-1 दूसरे सेमीफाइनल में 3-1 से हराया। पराजित सूरमा हॉकी क्लब के लिए इकलौता गोल 15 वें और आखिरी पेनल्टी कॉर्नर पर जेरमी हेवर्ड ने मैच के आखिरी मिनट में दागा। वही हैदराबाद तूफांस ने कुल मिले छह में से एक ही पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला।

सेमीफाइनल में हारने वाले तमिलनाडु ड्रैगंस की टीम तीसरे स्थान के मैच के लिए सूरमा हॉकी क्लब से भिड़ेगी।