एनएचएआई के चेयरमैन ‘संतोष कुमार यादव का केंद्रीय प्रतिनियुक्ति कार्यकाल दो वर्ष बढ़ा

Central deputation tenure of NHAI Chairman Santosh Kumar Yadav extended by two years

दीपक कुमार त्यागी

आम जनमानस के बीच विकास पुरुष के रूप में व अधिकारियों, कार्यालय सहयोगियों के बीच तेजतर्रार, सख्त, विजनरी प्रशासक के रूप में जाने जाते हैं संतोष कुमार यादव (आईएएस)

नई दिल्ली / गाजियाबाद : देश के तेजतर्रार, विकासशील सोच, दूरगामी दृष्टिकोण रखने वाले वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों में शुमार उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संतोष कुमार यादव का केंद्रीय प्रतिनियुक्ति कार्यकाल केंद्र सरकार के द्वारा दो वर्ष की अवधि के लिए बढ़ा दिया है। 31 जनवरी 2025 को केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के द्वारा इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया गया है। इस आदेश के अनुसार कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने आईएएस संतोष कुमार यादव की प्रतिनियुक्ति अवधि को 17 फरवरी, 2025 से आगे दो वर्ष की अवधि के लिए बढ़ाते हुए 17 फरवरी, 2027 तक कर दिया है।

यहां आपको बता दें कि संतोष कुमार यादव फिलहाल केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के चैयरमेन के रूप में कार्य कर रहे हैं। उनकी कार्यशैली ऐसी है कि जिस भी विभाग में पोस्टिंग होती है वह अपने काम के दम पर अपनी विशिष्ट छाप छोड़ देते हैं। दशकों पहले उन्होंने गाजियाबाद के जिलाधिकारी व गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी संभाली थी, उस कार्यकाल में उन्होंने अपने कम के दम पर लोगों के दिलों में विशेष पहचान बनाने का कार्य किया था। जिसके चलते ही गाजियाबाद के निवासियों ने उन्हें विकास पुरुष के बड़े तमगे से नवाज़ने का काम किया था। लोग मानते हैं कि इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े हुए छोटे व बड़े विकास कार्यों को धरातल पर बखूबी मूर्त रूप देना संतोष कुमार यादव की पुरानी खूबी रही है। गाजियाबाद के निवासी आज भी कहते हैं कि गाजियाबाद को हिंडन का नया पुल, फ्लाईओवर, मेट्रो, सिटी फोरेस्ट आदि जैसे महत्वपूर्ण कार्य संतोष कुमार यादव की मेहनत व विज़न का ही परिणाम है। संतोष कुमार यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर दायित्व बखूबी निभाने का कार्य किया है। फिलहाल वो प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार में तैनात हैं, जहां उन्होंने विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं देने का कार्य किया है।

केंद्र में प्रतिनियुक्ति के दौरान लंबे समय से संतोष कुमार यादव एनएचएआई के चेयरमैन के रूप में देश के विकास के पथ को तेज गति के साथ निर्माण करने का कार्य कर रहे हैं। वह भारत के राष्ट्रीय राजमार्गों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, प्रमुख सड़क विकास परियोजनाओं की देखरेख करने और देश भर में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए नीतिगत पहलों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन अब उनके कार्यकाल का समय बढ़ने से राष्ट्र के नव निर्माण के लिए दिन-रात कार्यरत एनएचएआई के तहत विकास पथ के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे के विस्तार और आधुनिकीकरण के प्रयासों में निरंतरता के साथ तेजगति मिलने की उम्मीद है।