जुगराज सिंह की हैट्रिक से बंगाल टाइगर्स ने हैदरबाद तूफांस को फाइनल में 4-3 से हरा जीता पुरुष एचआईएल 2024-25 खिताब

Jugraj Singh's hat-trick helped Bengal Tigers beat Hyderabad Hurricanes 4-3 in the final to win the men's HIL 2024-25 title

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : देश के सर्वश्रेष्ठ नौजवान स्ट्राइकर अभिषेक नैन, सुखजीत सिंह और अफ्फान यूसुफ की त्रिमूर्ति के दोनों छोर से हमले बोल दिलाए 11 पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिकर जुगराज सिंह (25 वें, 32 वें व 35वें) की बेहतरीन हैट्रिक और सैम लेन (54वें मिनट) के एक गोल की बदौलत दो बार पिछड़ने के बाद श्राची रार बंगाल टाइगर्स ने हैदराबाद तूफांस को सात बरस बाद फिर शुरू पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25के राउरकेला के बिरसामुंडा स्टेडियम में शनिवार को सांस रोक देने वाले बेहद रोमांचक फाइनल में 4-3से हराकर खिताब जीत लिया। पराजित हैदराबाद तूफांस के लिए ड्रैग फ्लिकर गोंजालो पिलात( नौवें व 39 वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर दो और अमनदीप लाकरा ( 26 वें मिनट) के कुल मिले सात पेनल्टी कॉर्नर में एक को गोल में बदला। सच तो यह है कि श्राची बंगाल टाइगर्स की इस जीत के नायक उसके तेज तर्रार स्ट्राइकर अभिषेक नैन रहे जिन्होंने की अहम फाइनल में अपने खेल का स्तर उंचा उठाकर बराबर हैदराबाद तूफांस के गोल पर हमलों को ऐसा तांता बांधा उसकी रक्षापंक्ति ने अपनी डी से गेंद को बाहर निकालने के लिए गलतियां की और इसका लाभ उठाकर वह बराबर अपनी टीम को पेनल्टी कॉर्नर दिलाते रहे। बंगाल टाइगर्स की जीत में उसके कप्तान अंतर्राष्ट्रीय हॉकी का अलविदा कह चुके अनुभवी ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह और आयरिश गोलरक्षक जैमी कार रहे। पुरुष एचआईएल खिताब जीतने पर बंगाल टाइगर्स को तीन करोड़ रुपये और उपविजेता हैदराबाद तूफांस को दो करोड़ रुपये का इनाम मिला। बंगाल टाइगर्स के स्ट्राइकर सुखजीत सिंह को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किए जाने पर 20 लाख रुपय का इनाम मिला जबकि टूर्नामेंट में कुल सबसे ज्यादा 12 गोल करने पर बंगाल टाइगर्स के ड्रैग फ्लिकर जुगराज सिंह को दस लाख रुपये का इनाम मिला।
बंगाल टाइगर्स की फाइनल में एरियल पास से हैदराबाद तूफांस की डी में बराबर अपने स्ट्राइकरों के लिए गेंउ को पहुंचाने की रणनीति कारगर रही और उसे शुरू के पांच मिनट में ही तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन इन पर ड्रैग फ्लिकर जुगराज तीनों फ्लिक को हैदराबाद तूफांस के गोलरक्षक बिक्रमजीत सिंह ने रोक लिया। तलविंदर सिह, शिलानंद लाकरा, अर्शदीप सिंह, जैक वालेस ने आक्रामक मिडफील्डर नीलकांत शर्मा और राजिंदर द्वारा दोनों छोर से बराबर आगे बढ़ाई गेंद पर हैदराबाद तूफांस के नाम के अनुरूप लहरों की तरह हमले बोल कर बंगाल टाइगर्स के गोल पर दबाव बनाया और पेनल्टी कॉर्नर भी बनाए। बंगाल टाइगर्स के गोलरक्षक जैमी कार और कप्तान रूपिंदर पाल सिह, जसजीत कुलार और जुगराज सिंह की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने अपने किले की खासी मजबूती से चौकसी की।

गोंजालो पिलात ने तलविंदर सिह के अभियान पर दिलाए पहले पेनल्टी कॉर्नर पर मैच के नौंवें मिनट में गोल कर हैदराबाद तूफांस का खाता खोला। अभिषेक को गलत ढंग से रोकने पर मिले चौथे पेनल्टी कॉर्नर जुगराज के फ्लिक को रोकने पर फाउल पर बंगाल टाइगर्स को पांचवा पेनल्टी कॉर्नर मिला और इसे जुगराज सिह ने गोल मे बदल कर बंगाल टाइगर्स को एक -एक 25 वे मिनट में बराबरी दिला दी। अगले ही मिनट बाद मिले दूसरे पेनल्टी कॉर्नर को अमनदीप लाकरा ने गोल कर हैदराबाद तूफांस को 2-1 आगे कर दिया। अभिषेक के प्रयास पर दूसरे क्वॉर्टर के दूसरे ही मिनट में मिले चौथे पेनल्टी पर गोल कर बंगाल टाइगर्स का दो दो की बराबरी दिलाई और मैच के 35 वें मिनट में मिले अगले पेनल्टी कॉर्नर को ड्रैग फ्लिकर ने गोल में बदल अपनी हैट्रिक पूरी अपनी टीम को 3-2 कर दिया। गोंजालो पिलात ने चार मिनट बाद पांचवें पेनल्टी कॉर्नर मैच का दूसरा गोल कर हैदराबाद तूफांस को तीन तीन की बराबरी दिला दी

हैदराबाद तूफांस को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन अमनदीप लाकरा के कोण को भांप इसे रोक कर बंगाल टाइगर्स ने उनकी गोल करने की कोशिश नाकाम कर दी। चौथे और आखिरी क्वार्टर के शुरू के पांच मिनटमें दो पेनल्टी कार्नर पर पहले पर जुगराज के फ्लिक को गोलरक्षक ने रोका और खेल खत्म होने से छह मिनट पहले मिलश 11 वें आखिरी पेनल्टी कॉर्नर पर सैम लेन ने हैदराबाद तूफांस क गोलरक्षक बिक्रमजीत सिंह को छका गोल कर बंगाल टाइगर्स को 4-3 से आगे कर दिया।
सूरमा हॉकी क्लब ने तमिलनाडु ड्रैगंस को हरा जीता कांसा : गुरजंट सिह,पवन राजभर, और फिल रोपर ने परस्पर तालमल से खेलते हुए आठ पेनल्टी कॉर्नर दिलाए लेकिन इनमे से आधो पर कप्तान दुनिया के बेहतरीन ड्रैग फ्लिकर का एक को भी गोल में न बदल पाना सूरमा हॉकी क्लब को जरूर अखरा। गुरजंट सिंहं, हरजीत सिंह और प्रभजोत सिंह के एक एक बेहतरीन मैदानी गोल की बदौलत सूरमा हॉकी क्लब ने तीसरे स्थान के लिए खेले मैच में तमिलनाडु ड्रैगंस को 3-2से हराकर कांसा जीता।

मिलनाडु ड्रैगंस के स्ट्राइकर उत्तम सिंह , कार्ति सेलवम, मार्टिन ज्वीकर व मॉरित्ज लुडविग ने मध्यपंक्ति में आक्रामक मिडफील्डर मोहम्मद रहील और टॉम क्रेग द्वारा बढ़ाई गेंद पर सूरमा के गोल पर हमले बोले लेकिन गोलरक्षक विंसेंट वनाश ने अच्छा पूर्वानुमान लगा इसे रोका। स्ट्राइकर गुरजंट सिंह ने पहला क्वॉर्टर खत्म होने से तीन मिनट पहले ही बाएं से मिली गेंद पर जोरदार वॉली जमा गोल कर सूरमा हॉकी क्लब का खाता खोल । ब्लैक गोवर्स ने पहला क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक पहले उत्तम के दाएं से बढ़िया क्रॉस पर सूरमा हॉकी क्लब के गोलरक्षक विंसेंट वनाश को छका गोल कर तमिलनाडु ड्रैगंस को एक एक की बराबरी दिला दी। आक्रामक मिडफील्डर हरजीत सिंह ने दाएं मिले बढ़िया क्रॉस पर डी के भीतर बस अपनी स्टिक लगा गोल कर सूरमा हॉकी क्लब को 2-1 से आगे कर दिया। गुरजंट के दाएं से डी के भीतर बढ़ाई गेंद को प्रभजोत सिंह ने बाएं ठीक गोलरक्षक डेविड हार्ट के सामने गेंद को संभाल फ्लिक कर गोल में डाल मैच खत्म होने से तीन मिनट गाल में डाल कर सूरमा हॉकी क्लब को 3-1 से आगे कर दिया। तमिलनाडु के यिप येनसन ने मैच के अंतिम पूर्व मिनट में मिले तीसरे और आखिरी पेनल्टी कार्नर को गोल में बदल कर स्कोर 2-3 कर दिया।