भारत अब इंग्लैंड को आखिरी टी 20 में भी हरा सीरीज का समापन 4-1 से जीत से करना चाहेगा

India would now like to beat England in the last T20 also and end the series with a 4-1 win

  • इंग्लैंड की कोशिश जीत के साथ सम्मान बचाने की होगी
  • भारत को हर्षित राणा को एकादश में शामिल करने के लिए माथापच्ची करनी होगी
  • कप्तान सूर्य, सैमसन व तिलक से भारत को बड़ी पारी की उम्मीद

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : हार्दिक पांडया और शिवम दुबे के तेज अर्द्धशतकों और सही समय रंग में आने वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के और दुबे की जगह कनकशन सब के रूप में मौका पा अपने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज करने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा के चटकाए तीन तीन विकेट की बदौलत भारत के इंग्लैंड से पुणे में चौथा मैच 15 रन से जीतने के साथ 3-1 की निर्णायक विजयदाई बढ़त के साथ सीरीज पर कब्जा करने से उसके हेड कोच गौतम गंभीर ने जरूर राहत की सांस ली होगी। भारत के ऑस्ट्रेलिया में उससे पांच टेस्ट मैच की बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी सीरीज 1-3 से हार के बाद हेड कोच गंभीर आलोचकों के निशाने पर थे। भारत अब सीरीज का समापन भी मेहमान इंग्लैंड टीम को मुंबई में सीरीज के पांचवां व आखिरी टी 20 अतर्राष्ट्रीय मैच भी हरा 4-1से जीत के साथ करना चाहेगा। इंग्लैंड की कोशिश अब मुंबई में रविवार को आखिरी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच सम्मान बचाने की होगी। शिवम दुबे को पुणे में भारत की पारी के और तेज गेंदबाज जैमी ओवरटन की अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर सिर में चोट लगने के बाद उनकी जगह कनकशन सब के रूप में हर्षित राणा को उतारने की मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ द्वारा इजाजत दिए जाने पर इंग्लैंड ने असहमति जता उनसे भले ही सवाल पूछे हों लेकिन पुणे में उसकी हार में उसके शीर्ष क्रम में बेन डकेट और इकलौता अर्द्धशतक जड़ने वाले हैरी ब्रुक के बेवजह जरूरत से तेज रन बनाने की हड़बड़ी को ज्यादा जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कनकशन के चलते इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी न करने वाले शिवम दुबे की अपने घरेलू मैदान पर रविवार को फिट होंगे । शिवम दुबे फिट रहते हैं तो फिर उनकी जगह कनकशन सब के रूप में पुणे में खेलने उतर कर तीन विकेट चटकाने वाले हर्षित राणा को मुंबई में एकादश में शामिल करने के लिए भारत को माथापच्ची करनी होगी। अब पुणे में रवि बिश्नोई के तीन विकेट चटकाने के बाद उन्हें एकादश से बाहर रखना मुश्किल होगा।

भारत ने पुणे में चौथे टी 20 मपारी के दूसरे और साकिब महमूद के पहले ओवर में तीन विकेट मात्र 12 रन पर और फिर पांच विकेट 79 रन पर गंवाने के बाद हार्दिक और शिवम दुबे ने जिस तरह जवाबी हमला बोल तूफानी अर्द्धशतक जड़ 20 ओवर में 9 विकेट पर 181 रन पर पहुंचाया और फिर लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती में आपस में पांच विकेट चटका और हर्षित राणा ने तीन विकेट चटका इंग्लैंड को नौ विकेट पर 166 रन रोक जीत दिलाई उससे उसके हौसले बुलंद होंगे। भारत सीरीज आखिरी मैच शुरू के चारों मैच में नाकाम रहे सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और कप्तान सूर्य कुमार यादव के साथ शुरू के दो मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी करने के बाद तीसरे और चौथे मैच में दहाई के अंक तक पहुंचने को तरस गए बाएं हाथ के तिलक वर्मा के साथ अभिषेक शर्मा से पहले टी 20 की तरह सीरीज के आखिरी मैच में बड़ी पारी खेलने की उम्मीद करेगा।

तिलक वर्मा को क्रीज पर उतर कर पहले ही गेंद से दे दनादन करने की बजाय कम से कम शुरू के एक ओवर में कुछ संभल कर खेलने की उम्मीद करेगा। सूर्य और संजू सैमसन इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों की शॉर्ट पिच गेंदों पर तेज प्रहार करने कोशिश में विकेट गंवा कर आउट हुए और ऐसे में इन्हें भी जोश के साथ कुछ होश से खासतौर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद, जैमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स की चौकड़ी के खिलाफ ज्यादा समझबूझ से बल्लेबाजी करने की जरूरत होगी हालांकि भारत के कप्तान सूर्य ने चौथे मैच में जीत के बाद कहा कि उनकी टीम आक्रामक ब्रैंड की क्रिकेट खेलना जारी रखेगी। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर, बेन डकेट और हैरी ब्रुक ने भी अपने हेड कोच ब्रेंडन मैकलम के मार्गदर्शन में शुरू से ही दे दनादन की रणनीति अपनाई है लेकिन उसे इसमें वांछित नहीं आशिंक कामयाबी ही मिली है और इसीलिए वह शुरू के चार में से मात्र एक मैच ही जीत पाया। इंग्लैंड के तेज गेदबाजों जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड की तो खासतौर पर भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा,हार्दिक पांडया और शिवम दुबे ने खूब निशाने पर लिया है। अकेले लेग स्पिनर आदिल रशीद ने इंग्लैंड के लिए खासतौर पर बहुत किफायती गेंदबाजी कर रनों की रफ्तार पर लगाम लगाने के साथ विकेट भी चटकाए हैं। इंग्लैंड को पांचवां व आखिरी मैच जीतना है तो एक इकाई के रूप मे उसे बेहतर खेल दिखाना होगा।

हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं : सूर्य कुमार यादव
भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने चौथा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच जीतने के साथ सीरीज अपने नाम करने के बाद कहा, ‘ टीम की जीत में हर किसी ने शानदार योगदान किया। जहां तक हमारे दूसरे ओवर मे तीन विकेट मात्र 12 रन पर गंवाने की बात है तो बस यही कहूंगा कि हम पीछे नहीं लौटना चाहते क्योंकि हमारे टीम के खिलाड़ी जानते हैं कि हम किस ब्रैंड की क्रिकेट खेलना चाहते हैं। एक ओवर में तीन विकेट गंवाना वाकई बहुत ज्यादा विकेट गंवाना था। हार्दिक पांडया और शिवम दुबे ने अनुभव दिखा जिस सकारात्मक अंदाज में बल्लेबाजी की वह शानदार था। हमारी चर्चा मैदान पर जाकर उसी तरह खुल कर खेलने और बल्लेबाजी करने की जैसी की हम नेटस पर करते हैं। हमारे लड़के जिस तरह अभ्यास करते हैं यह शानदार है और और मैदान पर ही वे उसी अंदाज में खेले। मैं खुश हूं और मेरा मानना हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि पॉवरप्ले के बाद सातवें से दसवें ओवर के बीच हम खेल पर नियंत्रण बना सकते हैं। हमने इस दौरान कुछ विकेट चटकाए और फिर हर्षित राणा ने तीसरे सीमर के रूप में वाकई शानदार गेंदबाजी की।

हर्षित को सब के रूप में दुबे की जगह उतारने की इजाजत से सहमत नहीं :बटलर
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा,‘ शिवम दुबे को पारी की और जेमी ओवरटन की आखिरी गेंद पर सर में चोट लगने पर कनकशन सब के रूप में भारत ने हर्षित राणा को उतारा, लेकिन ऐसे में नियम के मुताबिक ठीक उन्हीं की तरह के खिलाड़ी को उतारा जाना चाहिए था। हर्षित राणा और शिवम दुबे एकदम अलग खिलाड़ी हैं। हम कनकशन सब के रूप में दुबे की जगह भारत को हर्षित राणा को उतारे जाने की इजाजत दिए जाने से सहमत नहीं हैं। या तो शिवम दुबे ने 25 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी है या हर्षित ने वाकई अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है। यह खेल का हिस्सा है और हमें वास्तव में मैच जीतना चाहिए था, लेकिन हम इस फैसले से असहमत हैं। हमसे शिवम दुबे की जगह कनकशन सब के रूप में हर्षित राणा को मैदान पर उतरने की इजाजत देने की बाबत कोई बात नहीं की गई। जब हम बल्लेबाजी के लिए उतरे तो मैं यह सोच रहा हर्षित किसकी जगह आए हैं तो हमें बताया गया कि वह शिवम दुबे के कनकशन सब के रूप में आए हैं । मैच रेफरी ने इसकी इजाजत दी है। इसमें हमारी कोई भागीदारी नहीं थी । हम इस बाबत स्थिति को स्पष्ट करने के लिए मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ कुल सवाल जरूर पूछेंगे हमने पुणे में शुक्रवार को चौथे टी 20 में शानदार ढंग से आगाज किया और पॉवरप्ले में भारत के काफी विकेट चटकाए। बल्लेबाजी पॉवरप्ले के खत्म होने के बाद हम बहुत बढ़िया स्थिति में थे और हमें जीत की कोशिश करनी चाहिए थे। मैं दुबे का कैच टपकाया वह इसके बाद वाकई बहुत बढ़िया खेले। जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने का भी हमने बढ़िया आगाज किया लेकिन फिर जल्दी जल्दी विकेट गंवाए। हमें और ज्यादा प्रतिबद्बता दिखाने की जरूरत है।‘