रविवार दिल्ली नेटवर्क
आरईसी लिमिटेड, विद्युत मंत्रालय के तहत महारत्न सीपीएसई और प्रमुख एनबीएफसी, को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वित्तीय रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता के लिए आईसीएआई पुरस्कार की ‘वित्तीय सेवा क्षेत्र (बैंकिंग और बीमा के अलावा)’ श्रेणी के अंतर्गत ‘गोल्ड शील्ड’ से सम्मानित किया गया है।
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार वित्तीय रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता, पारदर्शिता और लेखांकन प्रथाओं के उच्चतम मानकों के पालन के प्रति हमारी कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
यह चयन कंपनी की लेखांकन प्रथाओं, प्रकटीकरण के लिए अपनाई गई नीतियों, वित्तीय विवरणों की प्रस्तुति, वार्षिक रिपोर्ट में अन्य प्रकटीकरणों और भारतीय लेखांकन मानकों, वैधानिक दिशानिर्देशों और विनियमों के अनुपालन की डिग्री के आधार पर किया गया है।
श्री हर्ष बावेजा, निदेशक (वित्त), श्री राजेश कुमार, कार्यकारी निदेशक (वित्त) और श्री मोहन लाल कुमावत, कार्यकारी निदेशक (वित्त) ने नई दिल्ली में वर्ल्ड फोरम ऑफ अकाउंटेंट्स (डब्लूओएफए) में आयोजित एक समारोह में श्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय कानून और न्याय मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); और संसदीय मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री से यह पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर आईसीएआई के अध्यक्ष सीए रणजीत कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष सीए चरणजोत सिंह नंदा, शोध समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष तथा आईसीएआई परिषद के सदस्य भी उपस्थित थे।
श्री हर्ष बावेजा ने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया तथा सर्वोत्तम वित्तीय प्रथाओं को बनाए रखने और लागू विनियमों के अनुप्रयोग में आरईसी लिमिटेड की टीम के समर्पण पर प्रकाश डाला।
भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान अपनी अनुसंधान समिति के माध्यम से वर्ष 1958 से वित्तीय रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता के लिए आईसीएआई पुरस्कारों का आयोजन कर रहा है, जिसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों की संस्थाओं द्वारा वार्षिक रिपोर्टों में वित्तीय और गैर-वित्तीय सूचनाओं की तैयारी और प्रस्तुति में उत्कृष्टता को मान्यता देना और प्रोत्साहित करना है।