आईआईटी धनबाद ने एलुमनाई डॉ. राजेश्वर सिंह को प्रतिष्ठित डायरेक्टर्स अवार्ड्स से किया सम्मानित

IIT Dhanbad honored alumni Dr. Rajeshwar Singh with the prestigious Directors Awards

रविवार दिल्ली नेटवर्क

धनबाद : रविवार का दिन सरोजनीनगर (लखनऊ) से भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के लिए भावनात्मक उपलब्धि भरा रहा। आईआईटी धनबाद, पूर्ववर्ती इंडियन स्कूल ऑफ माइनिंग द्वारा डॉ. सिंह को प्रतिष्ठित ‘डायरेक्टर्स अवार्ड्स फॉर सर्विंग सोसाइटी’ से सम्मानित किया गया। विधायक को यह पुरस्कार संस्थान के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने बसंत – 2025 अल्मुनी रियूनियन वार्षिक कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया। इस दौरान डॉ. सिंह की धर्मपत्नी एवं नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और बेटी राजलक्ष्मी भी साथ रही।

विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह को यह सम्मान अपनी विधानसभा क्षेत्र में अपने विजन और जनहितकारी योजनाओं, जनसेवा के लिए प्रदान किया गया है। डॉ. राजेश्वर सिंह संस्थान से 1996 बैच के पास आउट रहे हैं। इस अवसर पर आईआईटी धनबाद की प्रतिष्ठा और योगदान को याद करते हुए डॉ. सिंह ने कहा आईआईटी धनबाद जो 99 वर्षों से उत्कृष्ट शिक्षा का केंद्र रहा है, को एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग में भारत के शीर्ष 15 इंजीनियरिंग कॉलेजों में स्थान मिला है। इस संस्थान ने देश को कई कुशल इंजीनियर, प्रशासनिक अधिकारी और समाज सुधारक दिए हैं। यहां के एलुमनाई कोल इंडिया, गेल, सेल आदि नवरत्न और महारत्न कंपनियों का नेतृत्व करते रहे हैं, और कर रहे हैं। जिनका राष्ट्र के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान है। कार्यक्रम के दौरान डॉ. सिंह ने कहा इस संस्थान से हमें जो ज्ञान मिलता है, जो व्यक्तित्व हमें यहाँ मिलता है, वह अनुपम है, बेजोड़ है, जो सुविधाएँ यहाँ स्टूडेंट्स को दी जाती हैं, वह अद्वितीय हैं।

अपने अनुभवों को साझा करते हुए डॉ. सिंह ने आगे जोड़ा उनके पिता चाहते थे कि वे पुलिस सेवा में जाएं। उन्होंने अपने इंजीनियरिंग ज्ञान का उपयोग साइबर इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस में किया उन्हें राष्ट्रपति द्वारा गैलंट्री मेडल से पुरस्कृत किया गया, और बाद में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में काम किया, जहाँ उन्होंने सफेद पोश क्राइम कोयला घोटाले जैसे कई मामलों का पर्दाफाश किया। उन्होंने कहा कि आज राजनीति में रहते हुए भी वे अपने निर्णयों में एक इंजीनियर की सोच अपनाते हैं और डिजिटल साक्षरता तथा सतत विकास को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं।

विधायक ने स्टूडेंट्स को नई आस और विज़न प्रदान करने के लिए आईएसएम की सराहना की। विधायक ने बताया कि जब मैंने चुनाव लड़ा था, तब सैकड़ों आईएसएम एलुमनाई एक परिवार के सदस्य की तरह मेरे लिए जनसंपर्क कर रहे थे।

विधायक ने आगे जोड़ा यहाँ पढ़ रहे युवाओं का भविष्य उज्जवल है। निदेशक प्रो. मिश्रा की प्रशंसा करते हुए विधायक ने कहा कि वे संस्थान को नई ऊँचाइयों पर ले जा रहे हैं। आने वाले समय में संस्थान देश के टॉप 5 टेक्नोलॉजी संस्थानों में होगा। विधायक ने वर्ष 2026 में आयोजित हो रहे संस्थान के सेंटनेरियन वर्ष कार्यक्रम आयोजन की तैयारियों के लिए 10 लाख की राशि प्रदान की।

इस दौरान संस्थान के अध्यक्ष (बीओजी) प्रोफेसर प्रेमव्रत, निदेशक और संरक्षक प्रोफेसर सुकुमार मिश्रा, पूर्व चेयरमैन डीडी मिश्रा, उप निदेशक प्रोफेसर धीरज कुमार, डीन
प्रो. आर. एम. भट्टाचार्जी, उपाध्यक्ष अलमुनि एसोशिएशन प्रो.बिस्वजीत पॉल एवं नीलमणि उपाध्यक्ष, संयोजक बसंत 2025 प्रो. सहेन्द्र सिंह व अन्य मौजूद रहे।