“प्लस एनीमिया महाभियान” का किया शुभारंभ

"Plus Anemia Maha Abhiyan" launched

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज स्वास्थ्य उपकेंद्र रायपुर, देहरादून में एनीमिया मुक्त अभियान के तहत “प्लस एनीमिया महाभियान” का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत, इस महाभियान के जरिये राज्य की 1874 राजकीय चिकित्सा इकाइयों में एनीमिया जांच हेतु विशेष स्क्रीनिंग कैंप आयोजित किए जाएंगे। गर्भवती महिलाओं को उनके हीमोग्लोबिन स्तर के आधार पर वर्गीकृत कर निःशुल्क उपचार प्रदान किया जाएगा।

डॉ. रावत ने बताया कि इस महाभियान को टी4 (T4) रणनीति (टेस्ट, टॉक, ट्रीट, ट्रैक) के तहत संचालित किया जाएगा, जो स्वस्थ माताओं और बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद् सुरेश भट्ट जी मौजूद रहे।