
रविवार दिल्ली नेटवर्क
जामताड़ा: साइबर अपराध के विरुद्ध जामताड़ा पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में जामताड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के दुलदूलई गांव के पास साइबर अपराध में लिप्त पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक चंद्रशेखर ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान सिद्दीक अंसारी, सैयद अंसारी, विकास कुमार मंडल, प्रकाश कुमार मंडल एवं सद्दाम हुसैन के नाम से हुई है। जो आसपास के गांवों के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि इनके पास से 16 मोबाइल सेट, 19 फर्जी सिम कार्ड, 01 एटीएम कार्ड और अन्य सामान बरामद किए गए हैं। साइबर अपराधियों ने फेसबुक पर क्रेडिट कार्ड का विज्ञापन देकर और स्क्रीन शेयरिंग की मदद से गुप्त जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। गिरफ्तार साइबर अपराधियों को न्यायिक अभिरक्षा में जामताड़ा मंडल कारा भेज दिया गया है।