नई दिल्ली में ‘ओरिजिन स्टोरी’ प्रदर्शनी, समकालीन कला की अनोखी झलक

'Origin Story' exhibition in New Delhi, a unique glimpse of contemporary art

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : नई दिल्ली स्थित आईआईएलएम सेंटर फॉर आर्ट्स एंड आइडियाज़ में इंडिया आर्ट फेयर 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में यंग कलेक्टर्स प्रोग्राम के सहयोग से कलाकृति आर्ट गैलरी द्वारा 30 से अधिक कलाकारों के आर्टवर्क को प्रदर्शित किया गया है।