
रविवार दिल्ली नेटवर्क
रायपुर : सीएम विष्णुदेव साय ने बजट को लेकर कहा.. देश के हर व्यक्ति का सपना पूरा करने वाला बजट है । मैं प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री को बधाई देता हूं । ऐसा बजट भाजपा ही प्रस्तुत कर सकती है । माध्यम वर्ग को राहत मिला है, कभी कांग्रेस सरकार एम दो लाख में टेक्स देना होता था, अब 12 लाख तक टैक्स नहीं देना होगा । मध्य वर्ग की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी । किसानों के लिए यह बजट वरदान साबित होगा । किसान क्रेडिट कार्ड तीन से पांच लाख किया गया है। इससे छत्तीसगढ़ के किसानों को लाभ होगा। मत्स्य मशु पालन में भी लाभ मिला रहा है । स्वास्थ्य में भी क्रांतिकारी घोषणा हुई है । 200 कैंसर डे केयर सेंटर खुलेंगे, आधार भूत संरचना के लिए डेढ़ करोड़ । आदिवासी महिलाओं के लिए लोन का प्रावधान है ।