
रविवार दिल्ली नेटवर्क
कांकेर : भानुप्रतापपुर में कल से एक गिद्ध GPS ट्रैकिंग डिवाइस के साथ उड़ता हुआ दिखाई दे रहा था,जिसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था,जिसे पकड़ने के लिए वन विभाग और पुलिस अधिकारी रात तक इलाके में डटे रहे, उक्त गिद्ध को वन विभाग ने पकड़ लिया है,GPS डिवाइस को अपने कब्जे में ले लिया है और गिद्ध को जंगल सफारी रायपुर भेजने की तैयारी की रही है..
आपको बता दे गिद्ध विलुप्त होता हुआ एक पक्षी है,आय दिन गिद्ध में GPS ट्रैकिंग डिवाइस लगी हुई तस्वीरें भारत के अन्य क्षेत्रों से आती रहती है…इस डिवाइस को लगाने का उद्देश्य क्या है और किसने यह डिवाइस लगाया है यह जांच का विषय है…विभिन्न पहलुओं पर वन विभाग और पुलिस अधिकारी इस मसले की जांच में लगे हुए है…