रविवार दिल्ली नेटवर्क
चंबा: चंबा जिला में रावी नदी के किनारे कूड़ा कचरा फेंका जा रहा है जिससे यह कूड़ा सीधे रावी नदी में समा रहा है और इससे नदी प्रदूषित हो रही है। नगर परिषद के कई ठेकेदार तथा कुछ स्थानीय लोग रात के अंधेरे में इस तरह कूड़े को रावी नदी के किनारे फेंक जाते हैं जिससे यह सारा कूड़ा नदी में समाकर इसकी गरिमा को भंग कर रहा है। चंबा के बुद्धिजीवी वर्ग के अनुसार नगर परिषद को इस संबंध में उचित कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए क्योंकि जीवन दायिनी रावी नदी चम्बा की पहचान है और गंदगी के चलते इसका अस्तित्व खत्म हो जाएगा।
आपको बता दें कि चंबा नगर में कई स्थानों रावी नदी के किनारे कूड़ा कचरा फेंका जा रहा है जो नदी को प्रदूषित कर रहा है। वहीं इस बारे में नगर परिषद चंबा के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार का कहना है कि ऐतिहासिक चंबा नगर की सुंदरता को बरकरार रखा जाएगा तथा इस दिशा में उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जहां तक रावी नदी में कूड़ा फेंकने का सवाल है तो इस संबंध में सफाई ठेकेदारों के साथ एक बैठक कर एक उनसे इस संबंध में चर्चा की जाएगी तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे ताकि कूड़े का सही निष्पादन हो सके। उन्होंने कहा कि अगर कोई स्थानीय व्यक्ति नदी किनारे या सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंकता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।