रविवार दिल्ली नेटवर्क
फतेहपुर : फतेहपुर में पांभीपुर इलाके में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर दो मालगाड़ियों की टक्कर हो गई, जिससे कई डिब्बे पटरी से उतर गये। हादसे में दोनों मालगाड़ियों के चालक घायल हो गए हैं। दुर्घटना के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटगए। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। स्टेशन अधीक्षक मणिशंकर मिश्रा ने बताया कि दोनों मालगाड़ियां एक ही ट्रैक पर आ जाने के कारण यह घटना हुई है। घायल चालक व गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।