रविवार दिल्ली नेटवर्क
बीजापुर : बीजापुर जिले के थाना उसूर और सीआरपीएफ 196 वाहिनी की टीम उसूर-आवापल्ली सड़क मार्ग पर डिमाईनिंग ड्यूटी हेतु निकली थी।उसूर–आवापल्ली मार्ग में बीडीएस टीम के द्वारा उसूर से 3 किमी की दूरी पर धान मंडी के पास मार्ग में माओवादियों के द्वारा लगाए लगभग 25 किग्रा का IED डिटेक्ट किया गया।
माओवादियों के द्वारा उसूर-आवापल्ली मुख्यमार्ग पर IED प्लांट किया गया था। डिमाईनिंग के दौरान सतर्कता पूर्वक जांच कर सड़क के बीचो बीच प्लास्टिक कन्टेनर में लगाये गये IED को बरामद किया गया। 196 सीआरपीएफ के बीडीएस टीम के द्वारा सुरक्षित रूप से आईईडी को निष्क्रिय कर जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। माओवादियों द्वारा बड़ी वाहनों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से कमांड स्वीच सिस्टम से IED मुख्यमार्ग पर प्लास्टिक कन्टेनर में प्लांट किया गया था। माओवादियो के द्वारा लगाये गये IED से आम जनता को नुकसान हो सकता था।
सुरक्षा बलो को क्षति पहुचाने की नीयत से आम जनता के जान की परवाह किये बगैर इस प्रकार मुख्यमार्ग पर IED प्लांट करना माओवादियों की बौखलाहट एवं तिलमिलाहट को दर्शाता है।सुरक्षा बलों द्वारा माओवादियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि उनके नापाक मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे।