बुडगीचेरू में माओवादियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या

Maoists killed two villagers in Budgicheru

रविवार दिल्ली नेटवर्क

बीजापुर : बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के ग्राम बुडगीचेरू में माओवादियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है।

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि माओवादियों ने मुन्ना माड़वी और राजू कारम की हत्या कर शव के पास पर्चा फेंका था।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।