कोरबा निगम की सत्ता के लिए कांग्रेस-बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई

Direct fight between Congress and BJP for the power of Korba Corporation

रविवार दिल्ली नेटवर्क

कोरबा : नगरीय निकाय चुनाव को बिगुल बज चुका है। प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में शामिल कोरबा नगर निगम में एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। रिटर्निग अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि महापौर प्रत्याशी के लिए 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। जिसमें से एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया। जिसके बाद अब 11 प्रत्याशी महापौर के पद के लिए चुनाव लड़ेंगे। इसी तरह नगर निगम के 67 वार्ड के लिए कुल 314 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। जिसमें दो अभ्यर्थियोें के नामांकन रद्द किये गये, जबकि 34 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन वापस लिया है। वहीं एक वार्ड में निर्विरोध पार्षद निर्वाचित किया गया है।

गौरतलब है कि कोरबा नगर निगम में महापौर का पद इस बार सामान्य वर्ग महिला के लिए आरक्षित है। इस पद के लिए बीजेपी ने जहां संजूदेवी राजपूत को अपना प्रत्याशी बनाया है, वहीं कांग्रेस ने उषा तिवारी को चुनावी मैदान में उतारा है।