- भारत के लिए कई सवालों का जवाब तलाशने के लिए अहम होगी सीरीज
- विराट के पास वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 14 हजार रन पूरे करने का मौका
- जो रूट की बतौर बल्लेबाज इंग्लैंड टीम के लिए बेहद अहम
सत्येन्द्र पाल सिह
नई दिल्ली : भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में बृहस्पतिवार से पहले वन डे अंतर्राष्ट्रीय से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से कई सवालों का जवाब तलाशने के लिए बेहद अहम है क्योंकि उसने बीते बरस अगस्त से एक भी वन डे मैच नहीं खेला है। भारत के ऑस्ट्रेलिया में उससे पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर -गावसकर ट्रॉफी 1-3 से हारने और उसके बाद अपनी अपनी रणजी टीमों के लिए खेले इकलौते मैच में भी अपने दोनों धुरंधर बल्लेबाजों कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाकाम रहने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ यह वन डे सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रंगत वापस पाने का आखिरी मौका है। रणजी ट्रॉफी में रोहित मुंबई के लिए जम्मू -कश्मीर के खिलाफ रणजी मैच में 3 और 28 रन बना कर जबकि विराट रेलवे के खिलाफ इकलौती पारी में15 गेंद खेल मात्र एक चौका लगा छह रन बनाकर आउट हुए। विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़ लेकिन इसके बाद टेस्ट सीरीज में एक ही अंदाज में ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर कैच थमा आउट हुए।अपनी इस दिक्कत से निपटने के लिए विराट ने रणजी मैच से पहले मुंबई में भारत के पूर्व और आरसीबी के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ के साथ मेहनत की। वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट रोहित के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज और विराट के लिए तीसरे नंबर के बल्लेबाज के रूप में सबसे बेहतरीन फॉर्मेट है। विराट ने भारत के 2023 में ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में हराने के बाद उससे वन डे विश्व कप में फाइनल के रूप में इकलौता मैच हारने से पहले सबसे ज्यादा 765 रन बनाए थे । वहीं रोहित ने बीते बरस अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ वन डे सीरीज में तीन मैचों मे 157 रन बनए थे। भारत ने इंग्लैंड से बीते चार बरस में पांच वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं इनमें चार जीते हैं जबकि मात्र एक मैच उससे लॉडर्स में 2022 में हारा जरूर था लेकिन सीरीज 2-1 से जीती थी। भारत के चीफ कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा को एकादश को अपनी एकादश को चुनने के लिए माथापच्ची करनी पड़ेगी।
भारत के लिए बड़ा सवाल यह रहेगा कि बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 2023 में आईसीसी वन डे विश्व कप में खासे कामयाब रहे केएल राहुल और कार दुर्घटना के बाद फिट होकर कामयाब वापसी कर भारत को टी 20 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले ऋषभ पंत में से कौन इंग्लैंड और चैंपियंस ट्रॉफी में कौन एक विकेटकीपिंग करेगा। या फिर ये दोनों ही एकादश में शामिल रहेंगे और केएल राहुल खालिस बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे क्योंकि श्रेयस अय्यर ने भी शॉर्ट गेंद पर अपना विकेट गंवाने के बावजूद 2023 के वन डे विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐेसे में श्रेयस अय्यर को एकादश में शामिल करने के लिए चीफ कोच गौतम गंभीर को खासी माथापच्ची करनी पड़ेगी क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पारी का आगाज कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ही करेगी और तीसरे नंबर पर विराट कोहली के उतरने की पूरी उम्मीद है।
विराट कोहली अब वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 14 हजार रन बनाने के बेहद करीब खड़े हैं। भारत ही नहीं दुनिया के सर्वकालीन महानतम बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर(350 पारियों) और श्रीलंका के कुमार संगकारा (378 पारियों) में इस मुकाम तक पहुंच पाए जबकि विराट ने अब तक 283 पारियां खेली हैं और उन्हें वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 14 हजार तक पूरे करने के लिए मात्र 94 रन और बनाने हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की इसी सीरीज में यह मुकाम हासिल कर लेंगे।
जो रूट को छोड़ कर इंग्लैंड की तीन अंतर्राष्ट्रीय वन डे मैचों की सीरीज के लिए टीम वही है जो कि बीत रविवार पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज भारत से 1-4 से हारी थी। भारत की वन डे मैचों की सीरीज की टीम में कप्तान रोहित, शुभमन गिल, विराट,केएल राहुल,श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव के रूप नौ ऐसे खिलाड़ी इस वन डे भारतीय टीम का हिस्सा जो कि टी 20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थी। निश्चित रूप से भारत की वन डे टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिहाज से बेहतर है। जो रूट की बतौर बल्लेबाज इंग्लैंड टीम के लिए अहम है लेकिन वह मोहम्मद शमी और खासतौर पर लेग स्पिनर कुलदीप यादव के खिलाफ जूझते नजर आए हैं। टी 20 सीरीज में इंग्लैंड के लिए अर्द्धशतक बेन डकेट और हैरी ब्रुक ने जड़े जबकि कप्तान जोस बटलर ने तेज बल्लेबाजी करने के बावजूद अर्द्धशतक को तरस गए थे। भारतीय गेंदबाज बेशक इंग्लैंड की संघर्ष करती बल्लेबाजी को सस्ते में बिखेर कर भारत को वन डे सीरीज जिताने के लिए बेताब होंगे।
भारत ने साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा कुल 14 विकेट चटका भारत को रविवार को सम्पन्न पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज 4-1 से जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले मिस्ट्री स्पिनर को 17 वें खिलाड़ी के रूप में टीम से इसलिए जोड़ा है कि केवल उसके तीन तुरुप के गेंदबाज- तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी व जसप्रीत बुमराह तथा बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। भारत यदि तीन स्पिनरों के साथ उतरने का फैसला करता है तो फिर बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के साथ जगह मिलेगी और अक्षर पटेल को एकादश से बाहर बैठना पड़ेगा। भारत की तेज गेंदबाजी का जिम्मा बाएं हाथ के रंग में चल रहे नौजवान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह होंगे और यह हार्दिक पांडया के टी 20 सीरीज में पूरे रंग में होने पर क्या केवल दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में कप्तान रोहित उनसे पूरे दस ओवर फिकवाना चाहेंगे या फिर अंतिम टी 20 में इंग्लैंड के खिलाफ रंग में लौटे मोहम्मद शमी को भी एकादश में जगह मिलेगी।
भारत की पारी का आगाज बेशक रोहित और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी करेगी जबकि विराट नंबर तीन पर और श्रेयस और केएल राहुल में जो भी खेलेगा वह चौथे, ऋषभ पंत के पांचवें , हार्दिक के छठे, रवींद्र जडेजा के सातवें नंबर बल्लेबाजी के लिए उतरने की उम्मीद है भारत के लिए इसके बाद चार गेंदबाजों अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और दो लेग स्पिनर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के साथ उम्मीद है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम वन डे 2023में लखनउ में खेला था और इसमें शमी के गेंद से ’चौके‘, जसप्रीत बुमराह के तीन के चटकाए तीन और कुलदीप यादव के दो विकेट तथा कप्तान रोहित शर्मा की 89 की तेज पारी से 100 रन से हराया। अब भारत को बुमराह सीरीज के शुरू के दो मैचों के लिए पूरी तरह फिट न होने के चलते उपलब्ध नहीं हैं वह तीसरे और आखिरी वन डे ही उपलब्ध हो सकेंगे। ऐसे में भारत के नंबर एक गेंदबाज के रूप में बुमराह की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह के ही संभालने की उम्मीद है।
वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम में शामिल किया जाना इसलिए लिहाज से बेहद अहम है कि भारत बीते बरस अगस्त के बाद से इसी महीने के तीसरे हफ्ते में शुरू हो रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से इंग्लैंड के खिलाफ ये तीन वनडे मैच ही खेलेगा। भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल तीन गेंदबाज -बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ शीर्ष गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। बुमराह को फिलहाल केवल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए ही भारतीय टीम में शमिल किया गया है। भारत की टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने रवाना होने से इंग्लैंड के खिलाफ तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय 6 फरवरी(नागपुर),9 फरवरी (कटक) और 12 फरवरी(अहमदाबाद) खेलेगी। भारत आईसीसी की सहमति के बिना ही 11 फरवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम में बदलाव कर सकता है।
नागपुर( पहला वन डे अंतर्राष्ट्रीय) : भारत वि इंग्लैंड, दोपहर डेढ़ बजे से।