बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम से बाहर

Bumrah out of Indian team for Champions Trophy

बुमराह की जगह हर्षित ,यशस्वी की जगह वरुण भारतीय टीम में

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के धुरंधर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पीठ में जकड़न से न उबर पाने के चलते अगले हफ्ते शुरू हो रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। यह घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मानद सचिव देवजीत साइकिया ने मंगलवार आधी रात के करीब की। बुमराह का चैपियंस ट्रॉफी से बाहर होना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बड़ा झटका है।दरअसल भारत बुमराह को लेकर भारतीय टीम प्रबंधन किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता था। बुमराह पीठ में आई जकड़न के कारण ही भारत की मेहमान इंग्लैंड के खिलाफ तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज से भी बाहर रहे।अजित आगरकर की अगुआई वाली सीनियर पुरुष क्रिकेट चयन समिति ने बुमराह के विकल्प के रूप में हर्षित राणा और ओपनर यशस्वी जायसवाल की जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल करने का फैसला किया है। जायसवाल, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑलराउंडर शिवम दुबे के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के तीन नॉन ट्रेवलिंग सब्सिटयूट होंगे।

ऐसी खबर है की बुमराह सिडनी टेस्ट में पीठ में आई जकड़न से बीसीसीआई की अपनी मेडिकल टीम की निगाह मे अभी भी पूरी तरह उबरे नहीं है। बुमराह अभी भी पीठ में कुछ परेशानी महसूस कर रहे हैं । ऐसे में को ही मानते हुए सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर, चीफ कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने कोई जोखिम न उठाते हुए बुमराह को लेकर कोई जोखिम न उठाते हुए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम से बाहर रखना ही मुनासिब समझा है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर निगाह रख रही है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय सदस्यीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेट), हार्दिक पांडया, अक्षर पटेल,वाशिंगटन सुंदर,कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।

भारत के तीन नॉन ट्रेवलिंग सब्सिटयूट :यशस्वी जायसवाल, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑलराउंडर शिवम दुबे। ये तीनों भारतीय टीम के जरूरत पड़ने पर ही दुबई जाएंगे।

बुमराह चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में दूसरे आईसीसी टूर्नामेंट से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हुए है। इससे पहले बुमराह 2022में ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी 20 विश्व कप से बाहर हुए थे। तब बुमराह को पीठ की चोट के चलते सर्जरी करानी पड़ी थी।

बुमराह की जगह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह पाने वाले हर्षित राणा ने मेहमान इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज से अपने वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज किया था। जब भारत ने जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी प्रोविजनल टीम की घोषणा थी तब राणा को इंग्लैंड के खिलाफ शुरू के दो वन डे के लिए बैकअप के रूप में टीम में चुना गया था। जब अजित आगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के साथ विचार के बाद हर्षित राणा को मोहम्द सिराज पर तवज्जो दे चुना था तब कई तरह के सवाल उठे थे। बुमराह, मोहम्मद शमी के बाद सिराज भारत के तीसरे वरिष्ठ गेंदबाज है और उन्होंने 2023 में भारत में हुए आईसीसी वन डे विश्व कप में टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की थी।