
रविवार दिल्ली नेटवर्क
मस्कट, ओमान : ओमान के वैश्विक एकीकृत लॉजिस्टिक प्रदाता Asyad Group ने अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और ब्रेकबल्क लॉजिस्टिक्स में अपने नेतृत्व व मजबूती का प्रर्दशन करते हुए दुबई में आयोजित Breakbulk Middle East 2025 कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रमुख औद्योगिक महारथियों के साथ जुड़ते हुए, Asyad ने वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं के सकारात्मक परिवर्तन, ब्रेकबल्क लॉजिस्टिक्स के भविष्य और वैश्विक व्यापार कनेक्टिविटी में जीसीसी और एमईएनए क्षेत्रों के बढ़ते महत्व पर चर्चा की।