हम इंग्लैंड की चुनौतियों का बढ़िया जवाब दे उससे पार पाने में सफल रहे : रोहित शर्मा

We were successful in overcoming England's challenges by giving good answers to them: Rohit Sharma

हमारी टीम को हर किसी को मैदान पर खुल कर खेलने की आजादी है

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया में उसके घर में पांच टेस्ट की बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी 1-3 से हारने के बाद आलोचकों के निशाने पर रहे रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में भारत को इंग्लैड के खिलाफ अहमदाबाद में तीसरा व अंतिम वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच 142 रन से जिता सीरीज 3-0 से जिताने से बेहद खुश हैं। रोहित ने कटक में दूसरे मैच में खुद शतक जमा भारत को सीरीज में 2-0 की निर्णायक और विजयदाई बढ़त दिलाई और शुरू के दो मैचो में अर्द्धशतक जड़ने के बाद तीसरे में शतक जड़ मैन ऑफ द’ मैच रहने के साथ कुल सबसे ज्यादा 259 रन बना मैन ऑफ द’ सीरीज रहे उपकप्तान शुभमन गिल और विराट कोहली का अर्द्धशतक जड़ रंग में लौटना भारत के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बेहद सुखद है।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज में भारत द्वारा इंग्लैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ करने के बाद अहमदाबाद मे ट्रॉफी जीतने के बाद बुधवार रात कहा,‘ इंग्लैड से तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज बेहद सुखद है। हम जानते थे कि हमारे सामने इंग्लैंड के खिलाफ चुनौतियां होंगी लेकिन हमने इसका बढ़िया ढंग से जवाब दे उससे पार पाने में सफल रहे। जहां तक मेरे अहमदाबाद में सीरीज के तीसरे और आखिरी वन डे वुड के दूसरे ओवर में आउट होने की बात है तो इसका श्रेय वुड को देना चाहूंगा। मैं इस बाबत बस यही कहूंगा कि कई बार आप खुशकिस्मत रहते हैं गेंद बल्ले को छोड़ कर निकल जाती है। मैं वुड की गेंद पर आउट हो गया। मुझे नहीं लगाता कि हमने वन डे सीरीज में कुछ भी गलत किया। कुछ चीजें हैं,जिन पर हम विचार कर रहे हैं लेकिन उन सब पर मैं यहां चर्चा नहीं करने जा रहा। हमारे खिलाड़ी इस बाबत चर्चा कर सहज महसूस कर रहे हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम टीम में कुछ निरंतरता बनाए रखें और हमारे बीच इस लेकर अच्छा संवाद है। जहां तक कौशल की बात है मैं इस बाबत कुछ चर्चा नहीं कर सकता है। बेशक चैंपियन टीम हर मैच के साथ बेहतर हो आगे बढ़ना चाहती है। हमारी टीम में हर किसी को मैदान पर उतर कर खुल कर खेलने की आजादी है। विश्व कप इसका एक बढ़िया उदाहरण था और हम इसे जारी रखना चाहते है। कई बार चीजें आपके मुताबिक नहीं भी होतीं, लेकिन यह चलता है।‘

अहमदाबाद में जड़ा मेरी बढ़िया पारियों में एक : शुभमन गिल
मैन ऑफ द’ सीरीज भारत के उपकप्तान शुभमन गिल ने कहा,‘मैं बहुत बढ़िया महसूस कर रहा है और अहमदाबाद में तीसरे वन डे मेरा शतक मेरी एक बढ़िया पारियों में से एक था। शुरू में पिच कुछ दिक्कत पेश आई और तब इसमें तेज गेंदबाजों के लिए कुछ मदद थी। मैं इसीलिए अपनी पारी से संतुष्ट हूं। गेंद कुछ मूव हो रही तो हम बल्लेबाजों की आपस में बस यही बात हुई कि स्ट्राइक रोटेटे कर एक एक दो दो रन लेकर आगे बढ़ना और पॉवरप्ले में विकेट नहीं गंवाने हैं। हम लय बनाए रखी और आगे बढ़े। हमने ज्यादा सोचा नहीं हम मैच के मिजाज को भांप कर उसी के मुताबिक खेले।’
एक बेहतरीन भारतीय टीम ने हमें हरा दिया : बटलर

अपनी टीम के वन डे सीरीज भी हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा, ‘पूरे दौरे पर हमने भारत को कई चरणों में चुनौती दी लेकिन एक बेहतरीन भारतीय टीम ने हमें हरा दिया। हमारी सोच सही थी लेकिन हम अपनी योजना को अमली जामा नहीं पहना सके। हमें अपनी शैली के मुताबिक बेहतर खेलने की राह तलाशनी होगी। भारत ने वाकई बहुत बड़ा स्कोर बनाया। शुभमन गिल ने भारत के लिए वाकई जोरदार पारी खेली । भारत के बड़े स्कोर को पार करने के लिए वाकई बेहतरीन खेल दिखाने की जरूरत थी। हमने एक बार फिर पारी का जोरदार आगाज किया लेकिन हमने इसे गंवा लड़खड़ाने की फिर वही पुरानी कहानी दोहराई। हमें कुछ हद तक इसका हल तलाशना होगा और ज्यादा लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी होगी। हमारे वाकई ऐसी बढ़िया टीम थी जिसने बराबर हमारे लिए चुनौती पेश की।