सपना फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस की “वसुधरा” का पायलट एपिसोड हुआ लॉन्च

Sapna Films Production House's "Vasudhara" pilot episode launched

अनिल बेदाग

मुंबई : मुंबई के मड आइलैंड स्थित शुभम विला में सपना फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस की बहुप्रतीक्षित टेलीविजन सीरीज “वसुधरा” का पायलट एपिसोड बड़े ही धूमधाम से लॉन्च किया गया। यह शो राष्ट्रीय दूरदर्शन चैनल डीडी 1 पर प्रसारित किया जाएगा।

“वसुधरा” का निर्माण हरि ओम शर्मा, राम प्रसाद शर्मा, और निशीथ एम टोलिया द्वारा किया जा रहा है, जबकि निर्देशन की कमान अनुभवी निर्देशक चंद्र सेन ने संभाली है। इस शो में कई दिग्गज कलाकारों की टोली नजर आएगी, जिनमें रणजीत, सुदेश बेरी, वर्षा उसगांवकर, सुधा चंद्रन, कोयलिया लहरी, स्मिता ओक, शहबाज खान,आदि ईरानी , राजू श्रेष्ठ, बबीता ठाकुर और मास्टर आयुष्मान शामिल हैं। खास बात यह है कि इस शो के जरिए वसुधरा प्रसाद को पहली बार पेश किया जा रहा है, जिनकी अभिनय प्रतिभा पहले ही चर्चा का विषय बन चुकी है।

नटवर चावड़ा इस सीरीज के कार्यकारी निर्माता (एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर) के रूप में जुड़े हैं, जिन्होंने इस प्रोजेक्ट को साकार करने में अहम भूमिका निभाई है।

लॉन्च इवेंट के दौरान कलाकारों और निर्माताओं ने मीडिया से बातचीत की और शो के बारे में अपने विचार साझा किए। सभी ने “वसुधरा” को एक सामाजिक और पारिवारिक ड्रामा बताया, जो दर्शकों को न केवल मनोरंजन प्रदान करेगा, बल्कि कई महत्वपूर्ण संदेश भी देगा।

डीडी 1 पर प्रसारित होने वाला यह शो आने वाले समय में दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने की पूरी तैयारी में है। अब देखना यह होगा कि “वसुधरा” दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है।