न्यूजीलैंड और पाक के बीच दिलचस्प उदघाटन मैच के लिए मंच तैयार

Stage set for interesting inaugural match between New Zealand and Pakistan

  • न्यूजीलैंड के सामने पाक के सलमान आगा व रिजवान को रोकने की चुनौती
  • पाक के अफरीदी व नसीम के लिए न्यूजीलैंड के विलियमसन को रोकना होगा मुश्किल होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : मौजूदा चैंपियन मेजबान दुनिया की तीसरे नंबर की टीम पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के उदघाटन क्रिकेट मैच में अपने खिताब बरकरार रखने के अभियान का आगाज बुधवार को कराची में अपने से एक पायदान नीचे न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से करेगी। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम कब अर्श पर होगी और कब फर्श पर आ जाएगी इसकी भविष्यवाणी करना मुश्किल है। पाकिस्तान ने घर से बाहर पिछली वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज जीती हैं। पाकिस्तान की घर से बाहर वन डे सीरीज में जीत में वन डे विश्व कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से दक्षिण अफ्रीका का 3-0 से किया सफाया भी शामिल है। पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गज भले ही खिताब जीतने का दावेदार बताए लेकिन इसमें उनका मुल्क के लिए भावनात्मक जुड़ाव और हकीकत कम नजर आती है।

न्यूजीलैंड की टीम पिछले सीमित ओवरों के पांच आईसीसी विश्व कपों के पांच में से चार के नाकआउट में पहूंची है। यह भी एक दिलचस्प संयोग है कि न्यूजीलैंड ने 2000 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से कोई भी आईसीसी टूर्नामेट नहीं जीता है। ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर जैसे चतुर कप्तान और केन विलियमसन जैसे सुलझे हुए गियर बदल कर खेलने में माहिर बल्लेबाज की मौजगी में न्यूजीलैंड की टीम विश्वास से भरी नजर आती है। न्यूजीलैंड की टीम की फिटनेस और फील्डिंग लाजवाब है। न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ उसके घर में उसे फाइनल में हरा कर त्रिकोणीय वन डे सीरीज कर उतर रही है । न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान की ताकत से पूरी तरह वाकिफ है और उसे सभी धुरंधर बल्लेबाज और गेंदबाज रंगत पा चुके हैं और ऐसे में एक दिलचस्प उदघाटन मैच के लिए मंच तैयार है।

न्यूजीलैंड को मिचेल सेंटनर की अनुकरणीय कप्तानी में पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले उसके घर में चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले त्रिकोणीय वन डे सीरीज के फाइनल में हरा कर खिताब जीतने का बेशक लाभ मिल सकता है। न्यूजीलैंड के कप्तान सेंटनर और मैट हेनरी, जैकब डफी , जैमीसन और विल रूरकी पर हाल ही त्रिकोणीय वन डे सीरीज के फाइनल को दोहरा कर पाकिस्तान पर जीत को दोहराने की चुनौती होगी। पाकिस्तान को चोट के चलते आखिरी समय में बाहर होने वाले विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सैम अयूब की कमी बेहद अखरेगी। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज के लिए त्रिकोणीय वन डे सीरीज में पाकिस्तान के लिए एक शतक सहित सबसे ज्यादा 219 रन बनाने वाले सलमान आगा के साथ मोहम्मद रिजवान को रोकने की चुनौती होगी। बाबर आजम भले ही रंगत पाने के लिए जूझ रहे हैं लेकिन बावजूद इसके 2017 के संस्करण में भारत के खिलाफ फाइनल में जीत में मोहम्मद रिजवान और जीत के हीरो तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के साथ एक बार फिर पाकिस्तान के तरुप के इक्के साबित हो सकते हैं। बाबर आजम, अफरीदी और कप्तान रिजवान, सलामी बल्लेबाज फख्र जमां और सलमान आगा के साथ तेज गेंदबाज हैरिस रउफ रंग मे रंग में रहे तो फिर न्यूजीलैंड के लिए उस पर लगाम लगाना मुश्किल होगा।

डेवॉन कॉनवे व रचिन रवींद्रा की सलामी जोड़ी के साथ रंग में चल रहे त्रिकोणीय वन डे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 133 रन की बेहतरीन पारी खेलने के साथ सबसे ज्यादा 225 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के सदाबहार बल्लेबाज केन विलियमसन को रोकना पाकिस्तान के त तेज गेंदबाज शहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हैरिस रउफ के लिए खासा मुश्किल रहने वाला है। ऑलउंडर ग्लेन फिलिप्स,माइकल ब्रेसवेल और खुद कप्तान मिचेल सेंटनर की मौजूदगी में न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान से ज्यादा संतुलित नजर आती है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए न्यूजीलैंड को रोकना मुश्किल चुनौती साबित होने वाली है। जीलैंड को अपने तुरुप के तेज गेंदबाज लॉकी फर्गसुन के चोट के चलते आखिरी समय में टीम से हटने उनकी कमी अखर सकती है लेकिन उनकी जगह टीम में शामिल ऑलराउंडर कायल जैमीसन को पाकिस्तान कम आंकने की गलती नहीं कर सकता है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज आक्रमण की अगुआई मैट हेनरी करेंग और उनका साथ निभसने की जिम्मेदारी कायल जैमीसन और जैकब डफी की संभालेंगे।

मैच का समय : दोपहर ढाई बजे से