भारत की महिला हॉकी टीम दो बार बढ़त लेने के बाद रोमांचक मैच में स्पेन से 3-4 से हारी

Indian women's hockey team lost to Spain 3-4 in a thrilling match after taking lead twice

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : बलजीत कौर के पहले क्वॉर्टर तथा सीनियर टीम के अपने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी करियर का आगाज करने वाली साक्षी राणा व ऋतुजा डडासो पिसल के तीसरे क्वॉर्टर मे दागे एक एक गोल के बावजूद दो बार बढ़त लेने के बाद भी भारत की महिला टीम स्पेन से भुवनेश्वर में एफआईएच प्रो हॉकी लीग मैच में मंगलवार को पल पल तस्वीर बदलते बेहद रोमांचक मैच में 3-4 से हार गई। स्पेन के लिए एस्तल पैचम ने दो तथा सोफिया रोगोस्की और कप्तान लूशिा जिमीनेज ने एक एक गोल किया।

ऋतुजा डडासो पिसल द्वारा पहले क्वॉर्टर में बढ़ाई गेंद पर शर्मिला देवी बाएं से बहुत करीब से गोल करने से चूक गई। स्पेन ने लहरों से हमले बोले लेकिन भारत की रक्षापंक्ति ने मुस्तैदी दिखा उसकी गोल करन की कोशिश नाकाम कर दी। दूसरे क्वॉर्टर में छह मिनट के भीतर तीन गोल हुए। दीपिका के बाएं से मैच के 19 वें तेज रिवर्स शाट जमाया अेर इस पर बलजीत कौर ने बस हॉकी लगा सीनियर टीम के लिए खेलते हुए अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय गोल कर भारत का खाता खोला।दो मिनट बाद ही सोफिया रोगोस्की डी के भीतर पहुंच तेज रिवर्स हिट जमा भारत की गोलरक्षक सविता को छका गोल कर स्पेन को एक एक की बराबरी दिला दी। एस्तल पैचम ने चार मिनट बाद मिले पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्पेन को 2-1 से आगे कर दिया। भारत ने तीसरे क्वॉर्टर में दबदबा बनाया और इसके आठवें मिनट में साक्षी राणा ने डी में जिमीनेज से गेंद छीन तेज शॉट जमा गोल कर भारत को दो-दो गोल की बराबरी दिला दी।दीपिका ने तीसरे क्वॉर्टर में बाएं से गेंद को हॉकी की कलाकारी दिखा स्पेन की रक्षापंक्ति और गोलरक्षक को छका गेंद को ऋतुजा को दिया और उन्होंने बेहतरीन गोल कर भारत को 3-2 से आगे कर दिया। चौथे और आखिरी क्वार्टर के चौथे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर कोंस्टेंजा अमुंडसन के शॉट पर भारत की रक्षापंक्ति की खिलाड़ी से लगकर लौटती गेंद को पैचम ने गोल में डाल मैच का अपना दूसरा गोल कर स्पेन को तीन तीन की बराबरी िदला दी। कप्तान जिमीनेज ने भारत की डी के ठीक उपर से तेज शॉट मैच के 52 वें गोल कर स्पेन कारे 4-3 से आगे कर दिया।