यह शतकीय पारी मेरी सबसे संतोषजनक पारियों से एक : शुभमन गिल

This century is one of my most satisfying innings: Shubman Gill

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : मैन ऑफ द’मैच शतक जड़ने वाले भारत के उपकप्तान शुभमन गिल ने कहा,‘ मेरा बांग्लादेश के खिलाफ मेरी शतकीय पारी मेरी अब तक की सबसे संतोषजनक पारियों में से एक हैँ ।यह आईसीसी टूर्नामेंट में मेरा पहला शतक था। जब मैं और कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए उतरे तो तब गेंद पर कट लगाना आसान नहीं था क्योंकि ऑफ स्टंप के बाहर गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी। मैंने ऐसे में तेज गेंदबाजों के खिलाफ पैर आगे निकाल कर उसे घेरे के उपर से उड़ाया। जब स्पिनर गेंदबाजी करने आए तो मैने और विराट भाई ने आपस में यह बात की कि आगे निकल कर गेंद को खेल कर एक एक रन दौड़ना आसान नही था । तब हमने पिछले पैर पर खेलना ही मुनासिब समझा। ऐसे में हम पइ दबाव था और तब ड्रेसिंग रूम से संदेश आया कि हममें से किसी एक बल्लेबाज को पारी के आखिर तक खेलना है।शुरू के छह ओवरों ने मुझे खासा आत्मविश्वास दिया और बाद के छह ओवर में मैं शतक के करीब पहुंचाँ।’