टीएमयू में हैल्थ फोर्स पर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में शोध पेपर्स प्रस्तुत करेंगे नामचीन एक्सपर्ट्स

Renowned experts will present research papers in the International Conference on Health Force at TMU

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ और डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथैरेपी की दो दिनी इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस- हैल्थ फोर्स-2025 का 27 फरवरी को ऑडी में होगा शंखनाद, एविडेंस बेस्ड प्रैक्टिस ब्रीजिंग गैप बिटवीन रिसर्च क्लिनिकल एप्लीकेसंस एंड इंटरडिसिप्लिनरी कोलाबोरेशन फोर बैटर हैल्थ आउटकम रहेगी थीम

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ और डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथैरेपी की और से दो दिनी इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस- हैल्थ फोर्स-2025 का 27 फरवरी को प्रातः 10 बजे ऑडिटोरियम में शंखनाद होगा। एविडेंस बेस्ड प्रैक्टिस ब्रीजिंग गैप बिटवीन रिसर्च क्लिनिकल एप्लीकेसंस एंड इंटरडिसिप्लिनरी कोलाबोरेशन फोर बैटर हैल्थ आउटकम पर ब्लेंडेड मोड में आयोजित हैल्थ फोर्स-2025 में डायरेक्टरेट ऑफ फॉरेंसिक साइंस सर्विसेज़, नई दिल्ली के डायरेक्टर कम चीफ फॉरेंसिक साइंटिस्ट डॉ. एसके जैन की बतौर मुख्य अतिथि गरिमामयी मौजूदगी रहेगी। मेडिकोलीगल इंस्टीट्यूट ऑफ बाबा फरीद यूनिवर्सिटी, पंजाब के डॉ. आरके गोरिया, मदर टेरेसा पीजी एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट की वाइस प्रिंसिपल डॉ. ए. मारिया टेरेसा और फैकल्टी ऑफ हैल्थ साइंसेज, विला कॉलेज मालद्वीव की डिप्टी डीन डॉ. मनो प्रिया विजयन की बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर के संग-संग टीएमयू के वीसी प्रो. वीके जैन कॉन्फ्रेंस की शोभा बढ़ाएंगे। सभी अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया जाएगा। अंत में स्मृति चिन्ह देकर और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। हैल्थ फोर्स-2025 में देश-विदेश के जाने-माने एक्सपर्ट्स अपनी-अपनी रिसर्च, कार्यों और अनुभवों को साझा करेंगे।

इसके अलावा यूनिवर्सिटी ऑफ फिलिपिन्स के कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज़ की डीन डॉ. मां. टेरेसा जी. डी गुजमान, यूनिवर्सिटी ऑफ फिलिपिन्स के कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज के एसोसिएट डीन डॉ. जय टी. डालेट, एम्स, दिल्ली में फिजियोथैरेपी विभाग के डॉ. प्रभात रंजन, एम्स, दिल्ली में फॉरेंसिक मेडिसिन के डॉ. आदर्श कुमार, एम्स, दिल्ली की रिसर्च साइंटिस्ट डॉ. कोमल कश्यप, शेरलॉक इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस, दिल्ली के डॉ. रंजीत कुमार सिंह, जीआईएमएसएच, पश्चिम बंगाल की प्रो. प्रेमपती मयंगलमबम, ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी, सोनीपत के डॉ. नितेश बंसल, एम्स, देवघर की प्रिंसिपल प्रो. सी वसंता कल्यानी आदि भी नेशनल कॉन्फ्रेंस में अपने-अपने व्याख्यान देंगे। टीएमयू की डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, डीन नर्सिंग कॉलेज प्रो. एसपी सुभाषिनी, नर्सिंग की प्रिंसिपल प्रो. जसलीन एम., नर्सिंग कॉलेज, अमरोहा की प्रिंसिपल प्रो. श्योली सेन, कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ के प्रिंसिपल प्रो. नवनीत कुमार, डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथैरेपी की एचओडी डॉ. शिवानी एम. कौल की भी उल्लेखनीय मौजूदगी रहेगी। इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में नर्सिंग, पैरामेडिकल, फिजियोथैरेपी की फैकल्टीज और स्टुडेंट्स शिरकत करेंगे।