भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, उत्तराखण्ड की ओर से राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया

State Award Certificate Distribution Ceremony was organized by Bharat Scouts and Guides, Uttarakhand

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, उत्तराखण्ड की ओर से राजभवन में राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ले.जन. गुरमीत सिंह (सेनि) ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए स्काउट्स और गाइड्स संगठन की सेवा भावना की सराहना की।

प्रादेशिक मुख्यालय भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, उत्तराखण्ड की ओर से राजभवन में आयोजित राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण समारोह में 63 स्काउट, 51 गाइड, 31 रोवर, 27 रेंजर एवं 22 यूनिट लीडर, कुल 194 प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस रैली के माध्यम से गत वर्षों 2019, 2021, 2022, 2023 एवं 2024 के राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र जनपदों को प्रदान किए गए जिसमें विद्यालय एवं महाविद्यालय दोनों सम्मिलित हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर उप राष्ट्रपति अवार्ड मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले जनपद नैनीताल और ऊधमसिंह नगर को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस वर्ष डायमंड जुबली ‘‘जम्बूरी’’ दिनांक 28 जनवरी 2025 से 03 फरवरी 2025, तमिलनाडु में सम्पन्न हुई। इस जम्बूरी में उत्तराखण्ड प्रदेश ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 16 प्रतियोगिताओं में जनपद अल्मोडा, नैनीताल, पिथौरागढ, हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी ने ‘ए’ तथा ‘बी’ ग्रेड प्राप्त किया, इस हेतु इन जनपदों को कुल 07 प्रशंसा पत्र दिए गए।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ऐसा संगठन है जो समर्पण और सेवा की भावना से कार्य कर रहा है। उन्होंने आपदा, दुर्घटनाओं और अन्य संकट के समय सबसे पहले राहत एवं बचाव कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु संगठन की सराहना की। राज्यपाल ने संगठन के सदस्यों को उनके निस्वार्थ सेवा कार्यों के लिए सराहा और समाज सेवा की इस भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। राज्यपाल ने स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, नशा मुक्ति जागरूकता अभियान, और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंनें इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि उत्तराखण्ड में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्यों की संख्या 50 हजार से अधिक हो गई है, राज्यपाल ने इस संख्या को और बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस संगठन से जुड़कर समाज सेवा, नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और देशभक्ति की भावना को मजबूत करें।