कप्तान हरमनप्रीत के दो गोल से भारत ने इंग्लैंड को 2-1 से हरा हिसाब चुकाया

India defeated England 2-1 with two goals from captain Harmanpreet

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के कप्तान ड्रैग फ्लिकर और फुलबैक ने इंग्लैंड के खिलाफ सोमवार को ढीले प्रदर्शन का जवाब मंगलवार को बेहतरीन खेल दिखाकर दिया। कप्तान ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह के पहले और तीसरे पेनल्टी कॉर्नर पर दागे दो गोल की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को पुरुष एफआईएच प्रो हॉकी लीग 2024-25 में घरेलू चरण के आखिरी मैच में भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में 2-1 से हराकर उससे सोमवार को पहले मैच में मिली 2-3 की हार का हिसाब चुकता कर दिया। भारत की टीम आठ मैचों में पांचवीं सीधी जीत के साथ कुल 15 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई। इंग्लैड की टीम आठ मैचों मे चार सीधी जीत दो शूटआउट में जीत के साथ कुल 16 अंकों के साथ बेल्जियम (8 मैच, 16 अंक) के मुकाबले बेहतर गोल अंतर के कारण शीर्ष पर बरकरार है। इंग्लैंड ने अपने आठ में से मात्र दो हारे हैं।

इंग्लैंड के लिए मैच का इकलौता गोल पेनल्टी स्ट्रोक पर लौटती गेंद पर कप्तान गोलरक्षक सूरज करकेरा के बैठ जाने पर मिले पेनल्टी स्ट्रोक को कप्तान कोनोर विलियम्स ने दागा। भारत को मैच में तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले और इनमें से दो को कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए। वहीं इंग्लैंड को चार पेनल्टी कॉर्नर मिले और इनमें से तीसरे पर उसने पेनल्टी स्ट्रोक हासिल किया।

मैन ऑफ द’ मैच भारत के उपकप्तान हार्दिक सिंह ने कहा, ‘हमारी टीम ने बढ़िया आगाज किया। हमारी कोशिश यह है कि हमारी जो भी आगे के मैच हैं हम उन्हें जीते।हमारी टीम ने जीत का जो जज्बा दिखाया वह काबिलेतारीफ है। हमारे अपने खासतौर पर ओडिशा के प्रशंसकों के सामने खेलना बढ़िया लगता है।’

भारत के फुलबैक जुगराज सिंह को रफ टैकल पर दूसरे कार्ड में पीला कार्ड दिखा कर दस मिनट के लिए मैदान से बाहर भेजा गया। भारत के लिए उपकप्तान हार्दिक के पास पर अभिषेक ने दूसरे क्वॉर्टर के 11 वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर बनाया और इस पर हरमनप्रीत सिंह के पहले प्रयास को इंग्लैंड के गोलरक्षक ने फिर मिले पेनल्टी कॉर्नर पर तेज फ्लिक से गोल कर भारत का खाता खोला। इंग्लैंड ने दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक पहले पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और इस पर वार्ड के ड्रैग फ्लिक पर भारत के गोलरक्षक रोकने की कोशिश में बैठते दिखे और इस रेफरल पर मिले पेनल्टी स्ट्रोक को कप्तान कोनोर विलियम्स ने गोल में बदल कर अपनी टीम को एक एक की बराबरी दिला दी। भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने तीसरे अंपायर द्वारा इंग्लैंड को पेनल्टी स्ट्रोक पर नाराजगी और असहमति जताई।

भारत ने तीसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में मैच का अपना तीसरा और क्वॉर्टर पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और इसे भी कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल में बदल भारत को 2-1 से आगे कर दिया। भारत ने अपनी इस बढ़त को आखिरी तक बरकरार रख मैच जीत लिया।