राहुल गांधी : अभी नहीं ताे कभी नहीं

संदीप ठाकुर

पूछताछ से जुड़े प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) के अंदरूनी सूत्रों ने बताया
कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी यदि अभी गिरफ्तार नहीं
हुए ताे फिर भविष्य में इस मामले में उनकी गिरफ्तारी आसान नहीं हाेगी। हो
सकता है कि इस मामले में वे कभी गिरफ्तार ही न हाें। उधर सुप्रीम कोर्ट
के अधिवक्ता चंद्र प्रकाश पांडेय ने कहा, ”नेशनल हेराल्ड मामले में
सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों जमानत पर बाहर हैं। ऐसे में पूछताछ के
दौरान अगर ईडी को लगता है कि राहुल जांच में सहयोग नहीं दे रहे हैं तो वह
उन्हें हिरासत में ले सकती है। इसके बाद राहुल को कोर्ट में पेश किया
जाएगा, जहां से तय होगा कि उन्हें ईडी की कस्टडी में भेजना है या न्यायिक
हिरासत में।”

मालूम हो कि राहुल गांधी से आज पूछताछ का चौथा दिन था। निदेशालय के
अधिकारी अभी तक उनसे करीब 30 घंटे की पूछताछ कर चुके हैं। लेकिन कुछ
हासिल नहीं कर पाए हैं। आज से पहले 15 से 17 जून तक उनसे पूछताछ हुई थी।
राहुल से ‘यंग इंडियन’ की स्थापना, ‘नेशनल हेराल्ड’ के संचालन और
एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को कांग्रेस द्वारा दिए गए कर्ज तथा
मीडिया संस्था के भीतर धन के हस्तांतरण से जुड़े सवाल पूछे गए। सूत्रों
ने बताया कि इसका संतोषप्रद जवाब राहुल से नहीं मिल पाए हैं। इतनी लंबी
पूछताछ के बाद भी ईडी के सवाल अभी तक तक खत्म नहीं हुए है। राहुल गांधी
भी बड़े आराम से ईडी के सवालों का जवाब दे रहे हैं। जिस तरह से राहुल
गांधी से ईडी लंबे समय तक पूछताछ कर चुकी है, ऐसे में लग रहा राहुल गांधी
वकीलों के बताए हुए जवाब दे रहे हैं.।एकदम से स्क्रिप्टेड जवाब। यानी कुल
मिलाकर राहुल गांधी ईडी के सवालों का सही सही जवाब नहीं दे रहे हैं। 2012
में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्रायल कोर्ट में पिटीशन
दायर कर आरोप लगाया था कि कुछ कांग्रेसी नेताओं (राहुल-सोनिया गांधी के
अलावा और भी कई नेता) ने गलत तरीके से यंग इंडिया लिमिटेड के जरिए
एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है। स्वामी का आरोप था कि
ये सारा मामला दिल्ली के बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित हेराल्ड हाउस की
2000 करोड़ रुपए की बिल्डिंग पर कब्जा करने के लिए किया गया था। नेशनल
हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल गांधी के अलावा और भी कई कांग्रेसी
नेताओं के नाम सामने आए थे। इनमें मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीज के
अलावा सैम पित्रोदा और सुमन दुबे का नाम भी है। इनमें से मोतीलाल वोरा और
ऑस्कर फर्नाडिस अब इस दुनिया में नहीं हैं।