
- पिच की बाबत सोचने की बजाय ध्यान बढ़िया क्रिकेट खेलने पर था
- जब आप फाइनल खेलना चाहते हैं तो यह भी चाहते हैं कि आपके सभी खिलाड़ी रंग मे रहे
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पर दुबई में मंगलवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट सेमीफाइनल में चार विकेट से जीत से कप्तान रोहित शर्मा ने राहत की सांस ली। कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के फाइनल में पहुंचने के बाद कहा,‘यह क्रिकेट है और इसमें जब तक आखिरी गेंद नहीं फेंक जाती तब तक कुछ भी निश्चित नही होता है। मैच के अधबीच तक हमें लगा कि ऑस्ट्रेलिया ने एक अच्छा स्कोर बनाया है और इसे पार करने के लिए हमें वाकई बढ़िया बल्लेबाजी करनी होगी। हमारे बल्लेबाजों ने शांत रह बड़े संयम से बल्लेबाजी की। हमने बहुत शांत और संयमित थे। पिच बेहतर दिखी और और दुबई की पिचों का मिजाज ऐसा ही है। हम मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जिस पिच पर खेले बल्लेबाजी के लिए कुछ बेहतर थी । पिच के मिजाज के मिजाज की बाबत सोचने की बजाय हम बजाय ध्यान बढ़िया क्रिकेट खेलने। मैं हमेशा ही अपनी एकादश में छह गेंदबाजी विकल्प तो चाहता ही था। साथ ही मैं चाहता था कि आठवें नंबर तक हमारे पास बल्लेबाज हों। हमने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम को अंतिम रूप देते हुए इसी बात को जेहन में रखा। टीम प्रबंधन और चयनकर्ता सहित जो भी इसमें शामिल हैं, मैं हरेक को श्रेय देना चाहूंगा। जब आपके पास छह गेंदबाजी विकल्प होते हैं तो तब आप इनमें से किसी को भी चुन सकते हैं। जहां तक विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को सेमीफाइनल में खेली पारी की बात है तो वह भारत के लिए बरसों ऐसी बढ़िया पारियां खेलते रहे हैं। हमारी टीम बेहद शांत होकर खेली।हम शुरू के दो झटकों के बाद एक बड़ी भागीदारी चाहते थे और यह काम विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने ऐसा किया भी। साथ ही पारी के आखिर में हार्दिक द्वारा खेले शॉट बेहद अहम रहे। मैं अपनी टीम की बल्लेबाजी से बेहद खुश हूं । जब आप फाइनल खेलना चाहते हैं तो आप यह भी चाहते हैं कि आपके सभी खिलाड़ी रंग मे रहे। हमारे सभी खिलाड़ी रंग में हैं और हमें इससे बहुत आत्मविश्वास मिलता है। हम फाइनल की बाबत नहीं सोचेंगे जब जैसा होंगे, वैसा ही देखेंगे। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड दोनों ही बढ़िया टीम है। मैं चाहता हूं कि हमारी टीम के खिलाड़ी सहज रहे।
280 रन से ज्यादा बनाए होते तो नतीजा शायद कुछ ओर होता : स्मिथ
कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी ऑस्ट्रेलियाई की टीम से सेमीफाइनल में भारत के हाथों हार के बाद कहा, ‘हमारे गेंदबाजों ने वाकई बहुत बढ़िया काम किया। स्पिनरों ने भारत पर और दबाव बनाया और सेमीफाइनल को आखिर तक ले गए। शुरू में इस पिच पर बल्लेबाजी मुश्किल थी और हमने अच्छा प्रदर्शन किया। यह पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी। हम कुछ और रन बना सकते थे। हमने यदि 280 रन से ज्यादा बनाए होते तो सेमीफाइनल का नतीजा शायद कुछ ओर होता। हम एक विकेट खोने के बाद पिच पर बहुत विकेट गंवाए। हमारी गेंदबाजी में अनुभव की बहुत कमी थी। हमारे कई बल्लेबाज जीवट दिखा आगे आए। इंग्लैंड के खिलाफ हमारे बल्लेबाजों ने दमदार बल्लेबाजी की थी। आगे हमारे बल्लेबाज बेहतर होते जाएंगे।