केदार नाथ व हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे परियोजना को मंज़ूरी देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार – सरदार एसपी सिंह

Thanks to the Prime Minister for approving the ropeway project for Kedarnath and Hemkund Sahib - Sardar SP Singh

रविवार दिल्ली नेटवर्क

ग़ाज़ियाबाद : केदारनाथ व हेमकुंड साहिब के दर्शनों के लिए केंद्रीय मन्त्रिमण्डल द्वारा रोपवे परियोजना को मंज़ूरी देते हुए तीर्थ यात्रियों को बड़ी राहत देते है, इसके लिए मौलाना आज़ाद एजुकेशन फाउंडेशन के पूर्व उपाध्यक्ष व अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश के पूर्व सदस्य सरदार एस पी सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पूरे मन्त्रिमण्डल का आभार व्यक्त किया है। यह जानकारी देते हुए सरदार एस पी सिंह ने कहा कि इन दोनों तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का बहुत समय लगता है और कुछ कई अन्य कारणों से भी इनके दर्शन नहीं कर पाते हैं। केंद्र सरकार द्वारा कुल 6811 करोड़ रुपये की इस परियोजना से आने वाले समय में जल्दी से दर्शन कर सकेंगे। सोनप्रयाग से केदारनाथ 36 मिनट में व गोबिंदघाट से हेमकुंड साहिब 42 मिनट में पहुँच जायेंगे। सरदार एस पी सिंह ने विश्वास जताया है कि जल्द से जल्द ही यह परियोजना शुरू हो जाएगी और तीर्थयात्रियों को सुविधा मिलेगी।