भारत 2027 वन डे विश्व कप से खेलेगा 27 मैच

India will play 27 matches from 2027 ODI World Cup

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद 2027 में दक्षिण अफ्रीका में आइसीसी वन डे विश्व से पहले 27 वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगा। भारत अब अगली तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ उसके घर में अगस्त सितंबर को इसी साल खेलेगा। इसके बाद एशिया कप खेलेगी और फिर इसी साल अक्टूबर नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ तीन और फिर दिसंबर, 2025 में ही दक्षिण अफ्रीका से अपने घर तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत 2026 के शुरू में मेहमान न्यूजीलैंड के खिलाफ वन डे सीरीज खेलेगा भारत इसके बाद 2026 में ही अपने घर में आईसीसी टी 20 विश्व कप की मेजबानी करेगा और इसमें क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह चुके विराट,रोहित, रवींद्र जडेजा की अनुभवी त्रिमूर्ति नही होगी। भारत जून, 2026 में मेहमान अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज और जून में इंग्लैंड के खिलाफ तीन वन डे मैचों की सीरीज खेलने जाएगी। वहां से वापस आ भारत अपने घर में मेहमान वेस्ट इडीज से सितंबर अक्टूबर में तीन वन डे मैचों खेलने के बाद दिसंबर में वन डे सीरीज खेलने जाएगा। 2027 के शुरू में मेहमान श्रीलंका के खिलाफ वन डे सीरीज खेलेगा। भारत इसके बाद 2027 में दक्षिण अफ्रीका में वन डे विश्व कप क्रिकेट खेलने जाएगा।