
नीति गोपेन्द्र भट्ट
नई दिल्ली : दिल्ली में विभिन्न प्रवासी राजस्थानियों की संस्थाओं ने होली मिलन समारोह आयोजित किए ।
राजस्थान क्लब द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मुख्य अतिथि थी।इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए ।सांसद और जाने माने भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने भी होली गीतों से सभी को गुदगुदाया ।समारोह में दिल्ली विधान सभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी उपस्थित थे ।
इधर बड़ी पंचायत वैश्य बीसे और वैश्य अग्रवाल महिला परिषद द्वारा महाराजा अग्रसेन पार्क कश्मीरी गेट में आयोजित होली मिलन समारोह में प्रवासी राजस्थानियों की संस्था राम कृष्ण सेवा संस्थान के संस्थापक चेयरमेन ओ पी बागला का अभिनंदन किया गया ।
इस अवसर पर वैश्य अग्रवाल महिला परिषद की सदस्यों ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए । बड़ी पंचायत वैश्य बीसे के प्रधान प्रदीप सिंघल और महामंत्री पूर्व पार्षद सुमन कुमार गुप्ता ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया ।