
रविवार दिल्ली नेटवर्क
नौ महीने बाद भारतीय मूल की बेटी सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से धरती पर वापसी की खुशी के उत्सव में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद भी शरीक रही। यूनिवर्सिटी का माहौल भारतीय मूल की बेटी सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी को लेकर और दिनों की तुलना में जुदा-जुदा नज़र आया। स्टुडेंट्स की चर्चा के केंद्र में दिन भर सुनीता विलियम्स ही छाई रहीं। यूनिवर्सिटी के मेडिकल एलटी में स्टुडेंट्स ने धरती पर वापसी के दृश्यों को लाइव देखकर देश भक्ति के जयकारे लगाए। इसके संग-संग कैंपस में भी स्टुडेंट्स के समूह खुशी से लबरेज नज़र आए। बिग स्क्रीन के जरिए सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष की पूरी यात्रा और उनके जीवन से जुड़े तमाम रोचक तथ्यों को साझा किया गया। इस दौरान स्टुडेंट्स ने अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़ीं अपनी जिज्ञासाओं को भी शांत किया। विशेषज्ञों ने स्टुडेंट्स के सभी सवालों के जवाब दिए। स्टुडेंट्स ने सुनीता विलियम्स से जुड़े प्रश्नोत्तरी सत्र में सवालों के जवाब देकर तालियां बटोरीं। कार्यक्रम संयोजक और डीन स्टुडेंट वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह ने विस्तार से सुनीता विलियम्स के जीवन और उनके समर्पण को बयां किया। भारत माता के जयघोष के साथ ही स्टुडेंट्स ने सुनीता विलियम्स की जय का उद्घोष किया। इस मौके पर डॉ. रत्नेश जैन, श्री दीपक मलिक, डॉ. अर्पिता त्रिपाठी, डॉ. हर्षवर्द्धन सिंह, डॉ. रंजीत सिंह, श्री धर्मेंद्र सिंह, श्रीमती शिवांकी रानी के साथ ही कॉलेज ऑफ नर्सिंग, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के स्टुडेंट्स समेत बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटी परिवार के सदस्य मौजूद रहे। संचालन डॉ. माधव शर्मा ने किया।