मां पूर्णागिरि मेले में अब तक5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा मां पूर्णागिरि के दर्शन कर लिए गए हैं

So far more than 5 lakh devotees have visited Maa Purnagiri in Maa Purnagiri fair

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : जनपद चंपावत में 15 मार्च से शुरू व 15 जून 2025 तक संचालित होने वाले मां पूर्णागिरि मेले में अब तक लगभग 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा मां पूर्णागिरि के दर्शन कर लिए गए हैं। वर्तमान तक कोई भी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। मेला व्यवस्थाओं को निरंतर दुरुस्त रखने हेतु जिला प्रशासन प्रयासरत है। यह जानकारी जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने टनकपुर तहसील सभागार में मां पूर्णागिरि मेले की विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान दी। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों से फीडबैक भी लिया। बैठक में सम्पूर्ण मेले क्षेत्र की व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकाल में बढ़ते संभावित पेयजल संकट के दृष्टिगत पेयजल विभाग को निर्देशित किया गया है साथ ही वनाग्नि के बढ़ते खतरे के मध्यनजर वन विभाग को भी निर्देशित किया गया है। यूपी सिंचाई विभाग जो मेला क्षेत्र, बनबसा में व्यवस्था निर्धारित करता है उनसे भी चर्चा की गई है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा इस वर्ष विशेष स्वास्थ्य कैंप लगाया गया है। जनपद की स्वास्थ्य विभाग की टीम मेले में निरंतर कार्य कर रही है तथा 108 एंबुलेंस की तैनाती भी मेला क्षेत्र में है। पुलिस विभाग द्वारा निरंतर मेला क्षेत्र में गस्त की जा रही है साथ ही एसडीआरएफ मुख्य मंदिर में तैनात है। उन्होंने कहा कि मेला इस वर्ष सफल व कुशल संपन्न होगा।

बैठक में मां पूर्णागिरि मेला समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी, विधायक प्रतिनिधि टनकपुर दीपक रजवार, अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तेज सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर देवेश चौहान, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एमसी पलड़िया, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड विजय सकारिया, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम वीके पाल, वन विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों सहित मंदिर समिति के सदस्य व मेला क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।