सीएसके का चेन्नै में उसी की ‘स्पिन डोज’ से इलाज कर दिल्ली जीत की हैट्रिक जमाने उतरेगी

Delhi will aim to score a hattrick of wins after treating CSK with its own 'spin dose' in Chennai

सीएसके सामने लगातार तीसरी हार से बचने की चुनौती

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल की अगुआई में बाएं हाथ के कलाई के लेग स्पिनर कुलदीप यादव व लेग स्पिनर विपराज निगम के साथ कामचलाउ लेग स्पिनर ट्रस्टन स्टब्ज की स्पिन चौकड़ी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स चेन्नै में शनिवार को चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) का उसके घर चेन्नै में उसी की ‘स्पिन डोज’ से इलाज कर जीत की हैट्रिक जमाने के मकसद से उतरेगी। मुंबई इंडियंस पर अपने घर चेन्नै में अंतिम ओवर में चार विकेट से जीत से आगाज करने के बाद सीएसके के सबसे प्रिय बुढ़ाते ‘थाला’ के नौवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरने के चलते उसकी अपने चेन्नै के मैदान पर 50 रन और फिर गुवाहाटी में बेहद करीबी मैच में राजस्थान रॉयल्स से छह रन से लगातार दूसरी हार से उसके बल्लेबाजी क्रम को लेकर खासे सवाल उठाए जाने लगे हैं। चेन्ने सुपर किंग्स के सामने लगातार दिल्ली कैपिटल्स का विजय रथ रोक लगातार तीसरी हार से बचने की चुनौती है। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच में से अंतिम मैच में 20 रन से जीत को छोड़ उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम चेन्नै सुपर किंग्स से लगातार चार मैच हार चुकी थी।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के शुरू के दो मैचों में आठ विकेट चटकाए कुल आठ विकेट और मुकेश कुमार और मोहित शर्मा द्वारा गेंद से रफ्तार के साथ धार दिखाई और अपने स्पिनरों के बुने स्पिन के जाल की बदौलत ही शुरू के दो मैच जीते हैं।पंजाब किंग्स से अपने कमतर नेट रन रेट के कारण उसी की तरह दो मैचों में दो जीत से चार अंक लेने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। केएल राहुल के अपनी ‘नन्हीं परी‘ के जन्म के बाद एसआरएस के खिलाफ दूसरे मैच से टीम से जुड़ने से दिल्ली की बल्लेबाजी को शीर्ष क्रम में जरूरी मजबूती मिल गई है और उसने यह मैच स्टार्क के गेंद से पंजे और फाफ डू प्लेसी के अर्द्धशतक से सात विकेट से जीता। दिल्ली ने अपने मौजूदा सीजनके पहले बेहद करीबी मैच में लखनउ सुपर जायंटस अंतिम ओवर में आशुतोष शर्मा के तूफानी अर्द्धशतक से जीत दर्ज की और दूसरे में अनुभवी फाफ डू प्लेसी के अर्द्धशतक और मिचेल स्टार्क के गेंद के पंजे से उसने एसआरएच को सात विकेट से हराया।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए शुरू के तीन मैचों में दो अर्द्धशतक आशुतोष शर्मा और फाफ डू प्लेसी ने लगाए हैं । दिल्ली के अच्छी बात यह है कि जैक फ्रेजर ,फाफ डू प्लेसी , बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, खुद कप्तान अक्षर पटेल और ट्रस्टन स्टब्ज के रूप में सीएसके के बतौर स्पिनर तुरुप के इक्के सबसे ज्यादा तीन मैचो में मौजूदा संस्करण में नौ विकेट चटकाने वाल बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद, तीन मैचों मे तीन विकेट चटकाने वाले अश्विन और एक विकेट चटकाने वाले रवींद्र जडेजा की स्पिन से पार पाने में सक्षम बल्लेबाज हैं।

जबकि सीएसके के लिए शुरू के तीन मैचों में उसके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने दो तथा रचिन रवींद्र ने एक अर्द्धशतक जड़ा है। वहीं शिवम दुबे राहुल त्रिपाठी व धोनी का मध्यक्रम में बीच क ओवरों में रनों के लिए जूझना उसे भारी पड़ रहा है। दिल्ली के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने मुकेश कुमार व मोहित शर्मा ने सीएसके के रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को सस्ते में आउट कर पैवेलियन लौटा दिया तो फिर सीएसके के लिए ऑलराउंडर-शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और अब जूझ रहे धोनी के लिए बीच और आखिरी के ओवर में दे दनादन कर बड़ा स्काशर बनाना मुश्किल चुनौती हो सकता है।सीएसके लिए उसके बाएं हाथ के कलाई के अफगानी स्पिनर नूर अहमद नौ विकेट चटका मौजूदा संस्करण में विकेट चटकाने में शीर्ष पर चल रहे हैं जबकि बाएं हाथ के पिछले सीजन तक दिल्ली से खेलने वाले उसके तेज गेंदबाज खलील अहमद ने छह विकेट, स्लिजिंग एक्शन के साथ खासतौर पर आखिरी के मारधाड़ वाले ओवर में गेंदबाजी करने में तुरुप के इक्के श्रीलका के मतीसा पथिराना ने दो मैच में चार विकेट चटकाए हैं।

‘ हर मैच के लिए पूरी तरह तैयार रहने की जरूरत’
‘आपको हर मैच के लिए पूरी तरह तैयार रहने की जरूरत है क्योंकि आईपीएल में सभी दसों टीमें में बढ़िया खेलने आई हैं। हमारा फोकस एसआरएच नहीं बल्कि अपने खेल पर था। मैंने एसआरएच के खिलाफ स्टार्क के चार में से दो ओवर फिंकवाए और उन्होंने शुरू के ओवर में तीन विकेट चटका दिए थे। मैं जानता था कि एसआरएच आक्रमण कर रही है तो मैंने शुरू में ही तीसरा ओवर भी दे दिया और यह कारगर रहा।अनुभव अहम होता है और हमारी टीम में दो तीन खिलाड़ी हैं जो कि अलग अलग फ्रेंचाइजी की कप्तानी कर चुके हैं और वे सभी मैच के दौरान बराबर मुझे सुझाव देते हैं। मैं जो चाहता हूं, करता हूं। हमने खिलाड़ियों को पूरी आजादी दी है। -अक्षर पटेल, कप्तान दिल्ली कैपिटल्स

‘अच्छी शुरुआत मिल जाए तो हमारी बल्लेबाजी वाकई बढ़िया’
हम अच्छा आगाज नहीं कर पा रहे है। हमें एक बार अच्छी शुरुआत मिल जाए तो फिर हमारी बल्लेबाजी इकाई वाकई बढ़िया है। हमारे लिए अच्छी बात यह है कि हमारे बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं। जड्डू भाई ने भी बढ़िया गेंदबाजी की । आपको अपनी गेंदबाजी में इसी तरह की लय की जरूरत है। आप विकेट चटका कर दबाव बनाते हैं।पिछले मैच मं हम ऐसा नहीं हुआ। हम अपनी फील्डिंग चुस्त कर ले तो हम वाकई बढ़िया टीम है। -ऋतुराज गायकवाड़, सीएसके, कप्तान