शिवशक्ति धाम डासना में आयोजित होगा 21 दिवसीय शिवशक्ति महोत्सव

21 day long Shiv Shakti festival will be organized in Shiv Shakti Dham Dasna

दीपक कुमार त्यागी

  • सनातन धर्म की रक्षा हेतु स्थापित होगा धातु का शिव परिवार
  • सनातन वैदिक राष्ट्र की स्थापना के लिये शिवशक्ति धाम डासना में आयोजित होगा 21 दिवसीय शिवशक्ति महायज्ञ
  • सनातन को अब केवल महादेव और महाकाली ही बचा सकती हैं – महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज
  • महोत्सव के अंतिम दिन 6 मई 2025 को मौलाना मदनी और तौकीर रजा सहित 1500 इस्लामिक धर्मगुरूओ को शास्त्रार्थ हेतु आमन्त्रित किया जाएगा

गाजियाबाद : प्रसिद्ध शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने आज डॉ उदिता त्यागी के साथ एक वीडियो जारी करके शिवशक्ति धाम डासना में 16 अप्रैल 2025 से बगलामुखी जयंती 5 मई 2025 तक चलने वाले शिवशक्ति महोत्सव के विषय में विस्तार से जानकारी दी।

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने बताया कि सनातन धर्म को अब केवल महादेव शिव और जगद्जननी मां जगदम्बा का ही सहारा है। अब केवल वो ही सनातन धर्म सहित हम सबकी रक्षा कर सकते हैं।अगर मां और महादेव हमे सद्बुद्धि प्रदान कर दे तो उनकी कृपा से ही हम सनातन वैदिक राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं, अन्यथा तो अब इस्लामिक गुलामी का आना तय है।

उन्होंने आगे कहा कि शिवशक्ति धाम में होने वाले इस शिवशक्ति महोत्सव में प्रतिदिन रुद्राभिषेक, श्रीचंडी व बगलामुखी महायज्ञ होगा। महोत्सव में श्रीमद्भगवद् कथा यज्ञ भी आयोजित होगा तथा पारदेश्वर महादेव के प्रांगण में 5 धातुओं की बनी शिव परिवार की दिव्य प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी, जो युगों युगों तक सनातन धर्म की रक्षा करेगी। उन्होंने सम्पूर्ण हिंदू समाज से इस शिवशक्ति महोत्सव को सफल बनाने के लिए तन मन और धन से सहयोग करने का आह्वान किया।