कैग (C&AG) ऑडिट रिपोर्टों पर दिल्ली विधानसभा में उच्च स्तरीय बैठक

High level meeting in Delhi Assembly on C&AG audit reports

हरीश शर्मा

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता ने विधान सभा सचिवालय में भारत के महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्टों पर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता ने की। बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष श्री मोहन सिंह बिष्ट, लोक लेखा समिति (PAC) के अध्यक्ष श्री अजय महावर, सरकारी उपक्रमों पर समिति(COGU) के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र ड्राल, अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) तथा दिल्ली की महालेखाकार श्रीमती रोली शुक्ला मालगे उपस्थित रहीं। श्री गुप्ता ने 20 अप्रैल तक शराब की सप्लाई और रेगुलेशन पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही श्री गुप्ता ने 30 अप्रैल तक बाकी सभी कैग रिपोर्टों पर एक्शन टेकन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान महालेखा परीक्षक (ऑडिट), दिल्ली द्वारा नवीनतम ऑडिट रिपोर्टों की प्रमुख टिप्पणियों एवं निष्कर्षों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई। इसके उपरांत ऑडिट पैरा मॉनिटरिंग सिस्टम (APMS) के क्रियान्वयन की स्थिति तथा दिल्ली विधान सभा के द्वितीय सत्र के दौरान प्रस्तुत रिपोर्टों से संबंधित “एक्शन टेकन नोट्स” (ATNs) पर व्यापक चर्चा हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए माननीय अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता ने ऑडिट टिप्पणियों पर समयबद्ध कार्रवाई के महत्त्व को रेखांकित किया तथा शासन में उत्तरदायित्व और पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु मजबूत तंत्र विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

बैठक में उपस्थित समितियों और विभागीय अधिकारियों ने ऑडिट सिफारिशों के प्रभावी अनुपालन हेतु संस्थागत समन्वय को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

बैठक का समापन इस सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में सुशासन और जन- उत्तरदायित्व को सुदृढ़ करने के लिए नियंत्रण प्रणालियों को और अधिक मजबूत किया जाएगा और ऑडिट से संबंधित मुद्दों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।