गाजियाबाद अग्निशमन विभाग ने राघव ट्यूब कंपनी में लगी आग को बुझाया

Ghaziabad fire department extinguished the fire at Raghav Tube Company

दीपक कुमार त्यागी

राघव ट्यूब कंपनी वृंदावन गार्डन में प्लास्टिक के पाइप व टंकियों में लगी आग

गाजियाबाद : मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि चार्ली-02 के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि राजबाग मैट्रो स्टेशन के पास फैक्ट्री में आग लगी है। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल फायर स्टेशन साहिबाबाद से 02 फायर टेंडर घटना स्थल को रावना हुए तथा तत्कालीन प्रभारी अधिकारी भी घटनास्थल को रावना हुए। उन्होंने वहां पहुंचकर देखा कि आग राघव ट्यूब कंपनी, वृंदावन गार्डन साहिबाबाद के प्लास्टिक के पाइप व टंकियों में लगी थी। जिसकी सूचना तत्काल मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल को दी गई और जनपद के अन्य फायर स्टेशनों से फायर टेंडर की मांग की गई, कुछ समय के अन्तराल पर फायर स्टेशन वैशाली से एक फायर टेंडर को घटनास्थल पर बुलाया गया, आग के नियंत्रण में होने पर जनपद के अन्य फायर स्टेशन से बुलाई गई गाड़ियों को आधे रास्ते से वापस कर दिया गया। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग को चारो तरफ से घेरकर बड़ी सूझबूझ से बुझाया, आग बुझ जाने के पश्चात स्थलीय निरीक्षण किया गया तो मालिक संदीप अग्रवाल (राघव ट्यूब कंपनी ) में लगी थी, अग्निकांड में किसी भी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई। बाद में कार्य समाप्त होने पर अग्निशमन विभाग के फायर सर्विस यूनिटें अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना हुई।