दिल्ली की कोशिश राजस्थान को हरा जीत की राह पर लौट शीर्ष पर पहुंचने की

Delhi tries to beat Rajasthan and return to the winning path and reach the top

  • दिल्ली को जीतना है तो केएल राहुल व नायर को बड़ी पारियां खेलनी होंगी
  • कुलदीप व विपराज से दिल्ली को स्पिन का जाल बुनने की आस
  • राजस्थान को हार से बचना है तो आर्चर व तुषार को सूझबूझ से गेंदबाजी करनी होगी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : करुण नायर की 40 गेंदों पर पांच छक्कों और 12 चौकों की मदद से 89 रन की तूफानी पारी और निचले क्रम में आशुतोष शर्मा सहित मैच के अंतिम पूर्व ओवर की आखिरी तीन गेंदों में अपने अंतिम तीन बल्लेबाजों के रन आउट होने के चलते शुरू के लगातार चार मैच जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की एक ओवर के बाकी रहते जीत के लिए 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस से यहां अरुण जेटली स्टेडियम में पांच मैचों में बीते रविवार को आईपीएल 2025 में 12 रन से पहली हार बेशक नींद से जगाने वाली साबित होगी। दिल्ली कैपिटल्स शुरू के चार मैचों में अपने दूसरे घरेलू विशाखापट्टनम के मैदान पर लखनउ सुपर जायंटस को एक विकेट से, दूसरे में वहीं एसआरएच को सात विकेट से, तीसरे सीएसके को उसके घर चेन्नै में 25 रन से और फिर आरसीबी को उसके घर बेंगलुरू मे छह विकेट से हराने के बाद मुंबई के हाथों हारने के बावजूद पांच मैचों से चार जीत के साथ आठ अंकों के साथ अंक तालिका में छह मैचों में चार जीत हासिल करने वाली गुजरात टाइटंस से कमतर नेट रन रेट के चलते समान अंकों के बावजूद दूसरे स्थान पर है।

भारत के ऑलराउंडर अक्षर पटेल की अगुआई में दिल्ली कैपिटल्स अपने घर में अब बुधवार को इसी मैदान पर अपने पिछले दो मैचों में गुजरात टाइटंस से 58 और आरसीबी से अपने घर में नौ विकेट से हारने वाली राजस्थान रॉयल्स को बुधवार को हरा जीत की राह पर लौटने के साथ शीर्ष पर पहुंचने की पुरजोर कोशिश करेगी। दिल्ली कैपिटल्स को जीत की राह पर लौटना तो अनुभवी केएल राहुल के साथ शीर्ष क्रम में करुण नायर को बड़ी पारियां खेलनी ही होंगी ही शीर्ष क्रम में जैक फ्रेजर मैकगर्क और अभिषेक पोरेल के साथ मध्यक्रम में कप्तान अक्षर पटेल, ट्रस्टन स्टब्ज और आशुतोष शर्मा को मुंबई में पिछले मैच में हड़बड़ी में की गई गड़बड़ी से बचना होगा।

राजस्थान रॉयल्स अपने शुरू के दो मैचों में एसआरएच से 44 रन से और दूसरे में केकेआर से आठ विकेट से हारी लेकिन इससे अगले दो मैचों में सीएसके पर छह और पंजाब किंग्स पर 50 रन से लगातार दो जीत दर्ज की। राजस्थान रॉयल्स छह मैचों में मात्र दो जीत के साथ फिलहाल आठवें स्थान पर है और उसकी कोशिश मेजबान दिल्ली के खिलाफ लगातार तीसरी और कुल पांचवीं हार से बचने की होगी। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचो में अंतिम मैच सहित दिल्ली कैपिटल्स ने इसी मैदान पर राजस्थान रॉयल्स पर 20 रन से जीत सहित दो मैच जीते है जबकि तीन में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली थी। दिल्ली कैपिटल्स की इसी मैदान पर राजस्थान पर 2024 के सीजन में जीत में जैक फ्रेजर मैकगर्क और अभिषेक पोरेल ने अर्द्धशतक जड़े थे जबकि बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज मुकेश यादव ने दो दो विकेट चटकाए थे और दिल्ली उन्हीं से इसी मैदान पर राजस्थान के खिलाफ गेंद से इसी प्रदर्शन को दोहराने की आस के साथ उतरेगी।

दिल्ली कैपिटल्स के निचले क्रम के बल्लेबाजों और खुद कप्तान अक्षर पटेल और स्टब्ज 15 वें तक यदि बड़े स्ट्रोक खेलने का लोभ संवार पाते तो बेशक मेजबान टीम इसी मैदान पर जीत का ‘पंजा’ जड़ सकती थी। दिल्ली कैपिटल्स की शुरू के चार मैचों में जीत का सबब खासतौर पर अपनी बेटी के जन्म के चलते दूसरे मैच से टीम में वापसी करने वाले केएल राहुल (कुल 200 रन) का अगले लगातार दो मैचों में सीएसके और आरसीबी के खिलाफ अर्द्धशतक उसके घर में अर्द्धशतक जड़ना रहा। दिल्ली कैपिटल्स की शुरू के चार मैचों में लगातार जीत के बावजूद कमजोर कड़ी उसके शीर्ष क्रम में जैक फ्रेजर मैकगर्क और अभिषेक पोरेल का बड़ी पारी न खेल पाना रहा। ट्रस्टन स्टब्ज ( कुल 118 रन) और अभिषेक पोरेल (कुल 107) शुरू के पांच मैचों में बड़ी पारी को तरस गए हैं। वहीं पहले मैच में निचले क्रम में आशुतोष शर्मा ने पहले मैच में लखनउ के खिलाफ अर्द्धशतक सहित चार मैचों में कुल 84 तथा करुण नायर ने अपने पिछले और मुंबई इंडियंस के खिलाफ इकलौते में 89 रन की तूफानी पारी खेली जबकि कप्तान अक्षर पटेल पांच मैचों में मात्र 67 रन, ऑलराउंडर विपराज निगम ने कुल 54 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा चार मैचों मे ऑफ स्पिनर महीश तीक्ष्णा ने छह मैचों में अब तक सबसे ज्यादा छह छह विकेट, तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने पांच मैचों में और रफ्तार के सौदागर जोफ्रा आर्चर ने छह मैचो में समान रूप से पांच -पांच विकेट तथा बाएं हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय सिंह ने तीन मैचो में दो विकेट चटकाए हैं। राजस्थान रॉयल्स को लगातार तीसरी हार से बचना है तो उसके तेज गेंदबाजों आर्चर और देशपांडे के साथ संदीप शर्मा को ज्यादा सूझबूझ से गेंदबाजी करनी होगी और उसके क्षेत्ररक्षकों को सही समय पर कैच लपकनी होगी।

राजस्थान रॉयल्स के लिए छह मैचोऋ में कप्तान संजू सैमसन(कुल 193), यशस्वी जायसवाल ने दो अर्द्धशतक सहित कुल 182 रन, ध्रुव जुरेल (कुल 159 रन) और शेमरॉन हेटमाशर (कुल 149) ने एक एक अर्द्धशतक जड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए पांच मैचों में बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने दस विकेट, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एसआरएच के खिलाफ पंजे से कुल नौ विकेट , लेग स्पिनर विपराज निगम ने सात विकेट, तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने पांच मैचों में चार और मोहित शर्मा पांच मैचों में मात्र दो विकेट चटकाए हैं। दिल्ली के दूसरे सबसे कामयाब बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और मोहित शर्मा की पिछले दो मैचों में जिस तरह धुनाई है दोनों को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सही दिशा के साथ गेंदबाजी करनी होगी। स्टार्क पर जल्दी ही राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन के विकेट चटकाने की जिम्मेदारी होगी। दिल्ली के लिए उत्साह की बात यह है कि बीच के ओवरों लेग स्पिनर कुलदीप यादव और विपराज निगम रनों पर लगाम लगाने के साथ सही वक्त पर विकेट चटकाने में भी कामयाब रहे हैं और इन दोनों से मेजबान टीम राजस्थान के खिलाफ भी स्पिन का जाल बुन उसके बल्लेबाजों पर शिकंजा करनी होगी।

बुधवार : दिल्ली कैपिटल्स व राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली,शाम साढ़े सात बजे से।

‘मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच को भुला आगे बढ़ने की जरूरत’
‘हमने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बीच के ओवरों में पिछले मैच में गलत शॉट खेल कर बेवजह विकेट गंवाएं। हम मुंबई इंडियंस से अपना पिछला मैच इसी मैदान पर एक ओवर के बाकी रहते 12 रन से हारे। यह हर बार मुमकिन नहीं है कि आपके निचले क्रम के बल्लेबाज आपको हमेशा रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बचाए। कोई दिन ऐसा होता है जब आप गलत शॉट खेल कर आउट होते हैं और इसीलिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में मिली हार की बाबत मैं बहुत ज्यादा सोचना नहीं चाहता। मेरा मानना है जीत के लिए 206 रन का लक्ष्य रात में ओस के चलते हासिल करना खासा बड़ा था। हमने यदि मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों के सभी कैच लपक लिए होते तो हम उसे इससे कम स्कोर रोक सकते थे। मुझे तीनों स्पिनरों की गेंदबाजी से आत्मविश्वास मिलता है और इनमें से दो पॉवरप्ले में गेंदबाजी कर सकते हैं। कुलदीप यादव इस सीजन में अविश्वनीय गेंदबाजी कर रहे हैं। मुझे जब भी विकेट की जरूरत होती है मैं उन्हें गेंद सौंप सकता हूं। हमें मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच को भुला कर आगे बढ़ने की जरूरत है।
-अक्षर पटेल, दिल्ली कैपिटल्स, कप्तान

‘दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पूरे आत्मविश्वास से उतरना होगा’
‘धीमी पर टॉस हार कर 170 रन वाकई अच्छा स्कोर था। पॉवरप्ले में बल्लेबाजी करनी मुश्किल थी। हम जानते थे कि साल्ट औार विराट कोहली जमकर जवाबी हमला बोलेंगे। आरसीबी ने पॉवरप्ले में ही मैच जीत लिया। जहां बात टपकाए कैचों की है हमने भी कैच टपकाए और आरसीबी ने भी। आरसीबी ने बेहतर बल्लेबाजी की और इसका श्रेय उसे देना होगा। यह जरूर कहूंगा कि आरसीबी को टॉस जीतने का लाभ मिला। मैं इस मैच को को 19वें अर 20 वें ओवर तक ले जाना पसंद करता। सच तो हमने गलतियां की। हम आरसीबी के मैच में मिली हार को भुला कर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगले मैच में खेलने उतरना होगा। हमें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पूरे आत्मविश्वास से उतरना होगा।
-संजू सैमसन, राजस्थान रॉयल्स, कप्तान