हुड्डा की बेहतरीन पारी से भारत की पहले टी 20 में आयरलैंड पर आसान जीत

हेक्टर की तूफानी पारी भी आयरलैंड के काम नहीं आई

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज के नए रोल में दीपक हुड्डा की बेहतरीन 47 रन की पारी की बदौलत भारत ने मेजबान आयरलैंड को मालाहिडे(डबलिन) में रविवार देर रात पहले टी-20 मैच में सात विकेट से हरा दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। भारत के नए कप्तान हार्दिक पांडया ने पहले टी-20 मैच के बाद खुलासा किया कि या कि सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की पुठ्ठïे की मांसपेशी में खिंचाव के कारण ही इशान किशन के साथ दीपक हुड्डा से पारी का आगाज कराया गया। भारत की यह आयरलैंड पर टी-20 में यह लगातार चौथी जीत है। भारत ने इससे पहले आयरलैंड को2009 में टी-20 विश्व कप में आठ विकेट से और फिर इसके बाद 2018 में डबलिन में दो टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था।

हैरी टैक्टर (64 रन, 33 गेंद, 3 छक्के ,छह चौके) की तूफानी पारी की बदौलत चौथे ओवर में तीन विकेट मात्र 22 रन पर गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर बारिश के कारण मैच को 12-12 ओवर का कर दिए जाने पर आयरलैंड ने चार विकेट पर 108 रन बनाए। भारत के लिए मैन ऑफ मैच लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, कप्तान हार्दिक व आवेश खान ने एक विकेट लिया। कुछ संभल कर शुरुआत करने के बाद दीपक हुड्डा (47 अविजित रन, 29 गेंद, दो छक्के, चौके) , इशान किशान(26,न 11 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) और कप्तान हार्दिक(24 रन, 11 गेद, तीन छक्के एक चौका) की बढिय़ा पारियों की बदौलत 9.2 ओवर में मात्र तीन विकेट खोकर 111 रन बनाकर मैच जीत लिया। तेज गेंदबाज क्रेग यंग(2/18) और जोश लिटिल (1/39) आयरलैंड के कामयाब गेंदबाज रहे।

आयरलैंड के कप्तान एडी बलबिर्नी ने अपनी टीम की हार के बाद कहा, ‘ भारत के उत्कृष्ट गेंदबाजों ने मददगार स्थितियों में शानदार गेंदबाजी की। हमने भारत के खिलाफ पारी के शुरू में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। फिर भी हमारे बल्लेबाजों में विश्वास दिखा और हेक्टर ने वन डे में बेहतरीन प्रदर्शन को टी 20 में जारी रखा।’

मैन ऑफ द मैच युजवेंद्र चहल ने कहा, ‘ फिंगर स्पिनर के रूप मे मैंने महसूस किया कि ठंड में गेंदबाजी करना खासा मुश्किल था। मैंने तीन स्वेटर पहन रखे थे। मुझे खुद को इसके मुताबिक ढालना पड़ा। हार्दिक की कप्तानी मे भारतीय टीम में माहृल सहज था। हार्दिक ने मुझे अपनी योजना को अमली जामा पहनाने की आजादी दी।’

मैच में नई गेंद से भारत के लिए शानदार आगाज करने वाले भुवनेश्वर कुमार ने कहा, ‘ नई गेंद स्विंग हो रही थी। इस मेच में टेस्ट मैचकी तरह लाइन लेंग्थ से गेंद करना बेहतर था। उमरान और अन्य नौजवानों का आइपीएल के कारण भारत के लिए करियर का आगाज करना अच्छा हँ। हम दुनिया में जहां भी खेलने जाते हें अच्छा समर्थन मिलता है।’