दिल्ली विधानसभा के आगामी मानसून सत्र में पूर्णतः कागज़मुक्त कार्यवाही : विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता

Completely paperless proceedings in the upcoming monsoon session of Delhi Assembly: Assembly Speaker Vijender Gupta

  • दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने किया ओडिशा विधानसभा का दौरा, ई विधान से जुड़ी तकनीकी बारीकियों का किया अध्ययन
  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वन नेशन, वन एप्लीकेशन’ के लक्ष्य की ओर दिल्ली विधानसभा का सशक्त कदम
  • श्री विजेंद्र गुप्ता और उनके साथ गए प्रतिनिधि मंडल ने भुवनेश्वर स्थित लिंगराज मंदिर में पूजा अर्चना की

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “हम दिल्ली विधानसभा में NEVA (नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन) क्रियान्वयन के अंतर्गत नवीनतम तकनीकी से लैस सॉफ्टवेयर और ऐप का प्रयोग करेंगे। जुलाई में प्रस्तावित विधानसभा का अगला सत्र पूरी तरह से पेपरलेस होगा।”

श्री गुप्ता ओडिशा विधानसभा के दौरे पर थे, उनके साथ गए दिल्ली विधानसभा प्रतिनिधि मंडल में विधानसभा उपाध्यक्ष श्री मोहन सिंह बिष्ट भी थे। श्री विजेंद्र गुप्ता और श्री मोहन सिंह बिष्ट ने प्रतिनिधि मंडल के साथ NEVA परियोजना के अंतर्गत विकसित हो रहे सॉफ्टवेयर, गैजेट्स और ऐप्स का अध्ययन किया। उन्होंने बताया कि ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती सुरमा पाढ़ी और मुख्यमंत्री श्री मोहन चरन मांझी ने दिल्ली से आए प्रतिनिधियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और NEVA के कार्यान्वयन से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की।

श्री गुप्ता ने कहा, “ओडिशा विधानसभा देश की सबसे नई NEVA प्रणाली से जुड़ी विधानसभा है। यहाँ की तकनीक बहुत अच्छी और नई है। ओडिशा ने दूसरे राज्यों से सीखकर एक अच्छा तरीका अपनाया है। अब दिल्ली विधानसभा इस तरीके को समझेगी और उसे और बेहतर बनाकर अपनाएगी।”

श्री गुप्ता ने यह भी बताया, “हमने NEVA के ऐप्स, सॉफ्टवेयर, डैशबोर्ड और वॉर रूम जैसे तंत्रों की कार्यप्रणाली को निकट से समझा। प्रतिनिधि मंडल ने सेवा केंद्रों में जाकर यह भी देखा कि किस प्रकार तकनीक के माध्यम से विधायी कार्यों को सहज और पारदर्शी बनाया गया है।”

श्री गुप्ता ने यह भी जानकारी दी कि दिल्ली विधानसभा भविष्य में आवश्यकता अनुसार ओडिशा मॉडल की तकनीक को अपनाएगी। उन्होंने कहा, “हम ओडिशा के विशेषज्ञों को दिल्ली विधानसभा में आमंत्रित करेंगे ताकि उनके अनुभवों का लाभ हमें मिल सके। हमारा उद्देश्य है कि दिल्ली विधानसभा तकनीक के क्षेत्र में भारत की अग्रणी विधानसभा बने और अन्य राज्यों के लिए एक आदर्श मॉडल प्रस्तुत करे।”

श्री गुप्ता ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘वन नेशन, वन एप्लीकेशन’ अभियान को लेकर भी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा, “दिल्ली विधानसभा इस डिजिटल क्रांति में अग्रणी भूमिका निभाएगी। न केवल कार्यवाही अधिक प्रभावी होगी, बल्कि इससे पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा। ई-विधान एप्लीकेशन से विधायी कार्यों में पारदर्शिता और गति आएगी।”

दौरे के अंत में श्री गुप्ता और उनके प्रतिनिधि मंडल ने लिंगराज मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा, “लिंगराज मंदिर का दर्शन अत्यंत आत्मिक और शांतिप्रद रहा। इस स्थान की दिव्यता और ऊर्जा अद्भुत है।” इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शोभा विजेंद्र भी उनके साथ थीं।